सीबीआइ ने सीएफएसएल को भेज रखा है हस्ताक्षर का नमूना, रिपोर्ट उठायेगी पर्दा
Advertisement
होगी जांच, हस्ताक्षर असली है या नकली सृजन घोटाला RC 2172017A001731
सीबीआइ ने सीएफएसएल को भेज रखा है हस्ताक्षर का नमूना, रिपोर्ट उठायेगी पर्दा बैंक के पे-इन स्लिप व चेक पर हुए हस्ताक्षर की हो रही जांच हस्ताक्षर को लेकर पुष्टि होने पर संबंधित पर कसा जा सकेगा शिकंजा भागलपुर : दिल्ली के सेंटर फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (सीएफएसएल) में भेजे गये हस्ताक्षर के नमूने की रिपोर्ट […]
बैंक के पे-इन स्लिप व चेक पर हुए हस्ताक्षर की हो रही जांच
हस्ताक्षर को लेकर पुष्टि होने पर संबंधित पर कसा जा सकेगा शिकंजा
भागलपुर : दिल्ली के सेंटर फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (सीएफएसएल) में भेजे गये हस्ताक्षर के नमूने की रिपोर्ट का इंतजार सीबीआइ कर रही है. यह रिपोर्ट खुलासा करेगी कि संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर करनेवाला असली है या नकली. अगर हस्ताक्षर असली पाया जाता है तो संबंधित आरोपित के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी. वहीं नकली पाये जाने पर यह सवाल उठेगा कि नकली हस्ताक्षर के बावजूद कागजात को असली मानते हुए उस पर आगे की कार्रवाई कैसे शुरू हो गयी.
इस तरह नकली कागजात को असली मानने वाले से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो सकेगा. सीबीआइ चार्जशीट में सरकारी राशि को अवैध तरीके से सृजन महिला सहयोग समिति के खाता में डाले जाने में अहम भूमिका फर्जी तौर पर पे-इन स्लिप व कुछ खाता में बैंक के चेक पर गलत हस्ताक्षर ने किया है. इस हस्ताक्षर के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करने की स्थिति में नमूने को जांच के दौरान सीबीआइ ने दिल्ली के सीएफएसएल लैब भेजा था. सीएफएसएल की रिपोर्ट वाले कागजात के बारे में सीबीआइ ने कोर्ट में दायर चार्जशीट में भी उल्लेख किया है.
सीबीआइ के लिए मददगार साबित होंगे 13 लोग. जिला परिषद के सृजन घोटाले की जांच में तेजी लाने में 13 लोग मददगार साबित होंगे. इन लोगों में नंद किशोर मालवीय, प्रभास चंद्र सिंह, रंजीत शंकर प्रसाद, राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, अविनाश चंद्र झा, जयप्रकाश साहा, अमित कुमार, प्रेम शंकर शर्मा, सोनाली झा, सूरज कुमार, ज्ञान कमल शामिल हैं. इन लोगों से सीबीआइ गवाही लेगी और उनसे केस को मजबूती प्रदान करेगी. गवाह के तौर पर इनसे पूछताछ की बातें अहम होंगी.
इस तरह नये खुलासे भी हो सकते हैं. बता दें कि जिप के घोटाले में बनाये गये आरोपित में नाजिर रहे राकेश कुमार यादव, पूर्व डीडीसी प्रभात कुमार सिन्हा, इंडियन बैंक के मैनेजर रहे देव शंकर मिश्रा, सहायक ब्रांच मैनेजर प्रवीण कुमार, सुब्रत दास, वरुण कुमार व रामकृष्ण झा, क्लर्क अजय पांडेय, बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर रहे नवीन कुमार साहा, सहायक मैनेजर अमरेंद्र प्रसाद साहू, क्लर्क संत कुमार सिन्हा, सृजन समिति की सरिता झा हैं.
जिला नजारत: आठ बैंकों के खाते होंगे बंद, करीब पांच करोड़ होंगे सरेंडर. सृजन घोटाले से प्रभावित जिला नजारत अपने आठ बैंकों के खाते बंद कर रहा है. इन बैंकों में जमा करायी लगभग पांच करोड़ की राशि सरेंडर हो रही है. इन राशि के सरेंडर करने के निर्देश वित्त विभाग से ही मिले हैं. राशि सरेंडर करने के बाद कैश बुक खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी.
हस्ताक्षर नमूने की जांच वाले कागजात
30 मार्च 2013 को सात करोड़ 21 लाख 83 हजार 681 को सृजन समिति के खाते में जमा करनेवाला पे-इन स्लिप.
12 नवंबर 2013 को 46 लाख 81 हजार 574 को सृजन समिति के खाते में जमा करनेवाला पे-इन स्लिप.
इंडियन बैंक में 22 मई 2014 को 13 करोड़ 10 लाख 75 हजार 810 रुपये की सृजन समिति के खाते में जमा किया जानेवाला पे-इन स्लिप.
16 मार्च 2013 को इंडियन बैंक के ब्रांच मैनेजर के नाम आठ करोड़ 79 लाख छह हजार 70 का बैंकर्स चेक जारी करने के लिए एसबीआइ आवेदन.
बगैर तिथि वाले बैंक ऑफ बड़ौदा की चार करोड़ 85 लाख 42 हजार रुपये को सृजन समिति के खाते में जमा करनेवाला पे-इन स्लिप.
बगैर तिथि वाले बैंक ऑफ बड़ौदा की 12 करोड़ 20 लाख रुपये को सृजन समिति के खाते में जमा करनेवाला पे-इन स्लिप.
16 जनवरी 2017 को बैंक ऑफ बड़ौदा की पांच करोड़ 28 लाख 65 हजार रुपये को सृजन समिति के खाते में जमा करनेवाला पे-इन स्लिप.
सृजन समिति के खाते में जमा कराये गये छह लाख 31 हजार रुपये के बैंक ऑफ बड़ौदा का पे-इन स्लिप.
11 अप्रैल 2009 को दो करोड़ रुपये का सृजन समिति के खाते के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक.
27 सितंबर 2010 को दो करोड़ रुपये का सृजन समिति के खाते के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement