भागलपुर : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने गुरुवार को टेकानी में बन रहे गुड्स शेड के कार्य का निरीक्षण किया. टेकानी में एक घंटे के निरीक्षण के बाद उन्होंने भागलपुर रेलवे स्टेशन के कई स्थानों का निरीक्षण किया. उनके साथ डीआरएम तनु चंद्रा सहित स्टेशन अधीक्षक भी साथ थे. निरीक्षण के दौरान जीएम एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित रेलवे के भोजनालय पहुंचे.
वहां उन्होेंने खाना खा रहे एक यात्री से पूछा कि खाना कैसा है? इस पर उक्त यात्री ने बताया कि चलाउ है. तो जीएम ने उससे कहा कि दुकानदार बिल दे, तभी पैसे देना. वहां से निकलने के बाद जीएम द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय गये और वहां शौचालय की सफाई देख कर उपस्थित अधिकारियों पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि आपलोग तनख्वाह लेते हैं, पर काम नहीं करते. शर्म आती है, आप लोग तो रेलवे की ही जड़ खोदने में लगे हैं.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फ्लश खराब है, पाइप टूटा हुआ है. उन्होंने डीआरएम को भी कहा कि आप भी जाकर देखें. वहां की देखरेख कर रहे केयरटेकर से पूछा गया तो बताया गया कि दो कर्मी हैं एक सुबह सफाई करता एक शाम को. एइएन से भी पूछा. डीसीएम को बोले क्या देख रहे हैं, व्यवस्था को ठीक कीजिये. स्टेशन डायरेक्टर से कहा क्या देखते हैं व्यवस्था, क्या आपको सस्पेंड कर दिया जाये. कितने दिन भागलपुर में रहते हैं? हमेशा जमालपुर चले जाते हैं. महीने में एक दिन जमालपुर जायें. काम करना है तो सही से करे नहीं तो वोलंट्री रिटायर्डमेंट ले लें.
अगस्त तक तैयार हो जायेगा टेकानी में गुड्स शेड : जीएम हरिंद्र राव ने प्रेस से बातचीत के में बताया कि टेकानी में गुड्स शेड का काम तेजी से चल रहा है. यह जुलाई से अगस्त तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने बन रहे क्वार्टर के बारे में बताया कि कई क्वार्टर का काम हो गया है. अन्य क्वार्टर के बनने के काम में तेजी आयेगी. उन्होंने बताया दो से तीन माह में स्वचालित सीढ़ी का काम पूरा हो जायेगा. उन्हाेंने कहा कि भागलपुर स्टेशन को आधुनिक बनाया जायेगा और यात्री को सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इस्टर्न रेलवे को तीन सौ करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. स्टेशन पर दो और एफओबी बनाये जायेंगे.
गंगा नदी से स्टेशन तक लाया जायेगा पानी : गंगा नदी से भागलपुर स्टेशन तक पाइप लाइन द्वारा पानी भागलपुर स्टेशन लाया जायेगा. 21 करोड़ की योजना है. जो खराब पाइप लाइन है, उसे ठीक किया जायेगा. उन्होंने भागलपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, लाइटिंग आदि के बारे में जानकारी दी. दुमका रेलखंड के विद्युतीकरण के बारे में उन्होंने कहा कि बोर्ड से कोई जानकारी नहीं है.
पाकुड़ से मालदा के बीच विद्युतीकरण जल्द पूरा हाेगा. निरीक्षण के दौरान मालदा से आये पदाधिकारियों के अलावा स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद, आरपीएफ के नीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक बी बी तिवारी आदि साथ थे.
आप तनख्वाह लेते हैं, काम नहीं करते, शर्म नहीं आती
यह भी कहा: आप तो रेलवे की ही जड़ खोदने में लगे हैं
द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के शौचालय में गंदगी देख स्टेशन डायरेक्टर सहित कई
अधिकारियों पर नाराज हुए जीएम
कहा, क्या आपको सस्पेंड कर दें, महीने में कितने दिन भागलपुर में रहते हैं.
भोजनालय में यात्री से पूछा, खाना का बिल लिया, यात्री ने कहा बिल नहीं देते, तो कहा : तब मत दें पैसे
कोडिंग यार्ड के नक्शे को देखा अधिकारियों ने दी जानकारी
जीएम रेलवे यार्ड की तरफ गये जहां कोचिंग यार्ड बनना था. जीएम को अधिकारियाें ने बननेवाले कोचिंग यार्ड का नक्शा दिखाया. उसके बाद वे माल गोदाम वाले रास्ते पर भी गये.