भागलपुर : प्रख्यात चित्रकार अकु झा का निधन गुरुवार को हृदय गति रुकने से मुंबई में हो गया. वह भागलपुर के चंपानगर के रहनेवाले थे. उनके दो पुत्र हैं दिगंत और अविरल. भागलपुर में उनके भाई प्रो संजय झा कागज का फूल बनाने के कलाकार के रूप में चर्चित हैं. अकु झा के निधन पर राजीव कांत मिश्रा ने बताया कि यह खबर सुनते ही वह शाॅक्ड हो गये. उनके चले जाने से व्यक्तिगत क्षति हुई है. प्रसिद्ध चित्रकार अक्षय कुमार झा उर्फ अकु झा. चंपानगर में जन्मे,
वहीं की गलियों में खेले-पढ़े-बढ़े, लेकिन उनके अंदर का चितेरा उन्हें भागलपुर में रुकने नहीं दिया. इंटर करने के बाद बड़ौदा भाग कर चले गये. पेंटिंग में डिप्लोमा किया. प्रख्यात चित्रकार एसएम पंडित से वह प्रेरित थे. डिप्लोमा करने के बाद वह मुंबई चले गये. मुंबई के जगड़ीपाड़ा में एक हॉस्टल में वह जगजीत के साथ रूम पार्टनर बन रहने लगे. वही जगजीत, जो बाद में प्रख्यात गजल गायक के रूप में मशहूर हुए. बाद के दिनों में अकु झा का इलेस्ट्रेशन धर्मयुग सरीखे पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने लगा. मुंबई के स्वामी नारायण मंदिर में 80 वर्गफीट की इनकी बनायी पेंटिंग आज भी सुशोभित है.