Advertisement
फूहड़ डांस के आयोेजक शाहकुंड थानेदार लाइन हाजिर, अन्य थानेदारों पर एक्शन जांच के बाद
भागलपुर : नवमी की रात जिले में हाइअलर्ट हाेने के बावजूद थाना परिसर में अश्लील डांस का आयोजन कराना शाहकुंड थानेदार को महंगा पड़ गया. एसएसपी मनोज कुमार ने इसे प्रथम दृष्ट्या गंभीर मानते हुए फूहड़ डांस के आयोजक शाहकुंड के थानेदार संतोष शर्मा को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया. जबकि इस कार्यक्रम में […]
भागलपुर : नवमी की रात जिले में हाइअलर्ट हाेने के बावजूद थाना परिसर में अश्लील डांस का आयोजन कराना शाहकुंड थानेदार को महंगा पड़ गया. एसएसपी मनोज कुमार ने इसे प्रथम दृष्ट्या गंभीर मानते हुए फूहड़ डांस के आयोजक शाहकुंड के थानेदार संतोष शर्मा को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया. जबकि इस कार्यक्रम में शामिल होकर डांस का मजा लेने वाले चार अन्य थानेदारों पर एक्शन डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जायेगा.
25 मार्च 2018 को शहर में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. चूंकि आठ दिन पहले चंपानगर-नाथनगर में जुलूस निकलने के दौरान दो पक्षों में बड़ा बवाल हो चुका था. लिहाजा पूरा जिला संवेदनशीलता के लिहाज से बहुत ही नाजुक दौर से चल रहा था. पुलिस-प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर को लेकर किसी भी प्रकार से कोताही न बरती जाये, हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा था. पुलिस-प्रशासन की गाड़ियां सड़क पर दौड़ रही थी. कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन-पुलिस के टेंशन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है
कि बूढ़ानाथ मंदिर में भगवा क्रांति द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजन का डेडलाइन रात दस बजे जैसे ही समाप्त हुआ, इसे एसडीओ ने बंद करा दिया. जिले में हाइअलर्ट होने के बावजूद जिले के चार थानों के थानेदार नवमी की देर रात शाहकुंड थाना परिसर में आयोजित ऑर्केस्ट्रा (फूहड़ डांस) में शरीक हुए. इसकी पुष्टि शहर भर में वायरल हो रहे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में शूट किये गये वीडियो वायरल से हो रही थी.
दो घंटे तक लिया था फूहड़ डांस का मजा
नवमी की रात में शाहकुंड पुलिस की ओर से शाहकुंड थाना परिसर में ही ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इस आर्केस्ट्रा में दूसरे राज्यों से आयी डांसर द्वारा द्विअर्थी गानों पर जम कर फूहड़ डांस किया गया. इस कार्यक्रम में अकबरनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, बबरगंज थानेदार राजेश कुमार रंजन आैर बरारी थानेदार रोहित कुमार सिंह भी उपस्थित थे. चर्चाओं की माने तो ये थानेदार यहां पर करीब दो घंटे तक रहे. हालांकि चारों थानेदार में तीन
थानेदारों ने उक्त स्थल पर प्रसाद खाने जबकि एक थानेदार ने सम्मानित होने के लिए वहां पर जाने की बात कही है.
शाहकुंड के थानेदार संतोष शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले के जांच की जिम्मेदारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर को सौंपी गयी है. उनसे जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस आर्केस्ट्रा में शामिल हाेने वाले अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा.
मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement