भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) के दो हजार स्टूडेंट इंजीनियरिंग के साथ कैंब्रिज की अंग्रेजी भी सीखेंगे. महज 3250 रुपये में उनका लैंग्वेज स्किल बदल जायेगा. कैंब्रिज विश्वविद्यालय की तर्ज पर अंग्रेजी सिखाने के लिए एलएन मिश्रा बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज मुजफ्फरपुर व बीसीइ के बीच एमओयू भी साइन होने वाला है.
Advertisement
कैंब्रिज की अंग्रेजी का सर्टिफिकेट खर्च होंगे सिर्फ 3250 रुपये एमओयू होगा साइन
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) के दो हजार स्टूडेंट इंजीनियरिंग के साथ कैंब्रिज की अंग्रेजी भी सीखेंगे. महज 3250 रुपये में उनका लैंग्वेज स्किल बदल जायेगा. कैंब्रिज विश्वविद्यालय की तर्ज पर अंग्रेजी सिखाने के लिए एलएन मिश्रा बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज मुजफ्फरपुर व बीसीइ के बीच एमओयू भी साइन होने वाला है. ऐसे बदलेगा लैंग्वेज […]
ऐसे बदलेगा लैंग्वेज स्किल. लैंग्वेज स्किल बदलने के लिए तीन स्तर होंगे. पहले तो टीचर्स को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद बच्चों को कैंब्रिज पब्लिकेशन के रिसोर्स दिये जायेंगे. इसके अलावा डिजिटल रिसोर्स भी उन्हें मुहैया करवाये जायेंगे. कैंब्रिज के मैटेरियल से बच्चे पढ़ेंगे. कॉलेज के टीचर मदद करेंगे.
मुफ्त पढ़ाई, ऑनलाइन असेसमेंट. बीसीइ के स्टूडेंट को मुफ्त में यह तालीम हासिल होगी. स्टूडेंट के अंग्रेजी का लेवल पता किया जायेगा. अलग इयर के बच्चों का लेवल अलग होगा. इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन होगा. छात्रों को परीक्षा के लिए 3250 व 4250 रुपये देने होंगे. स्टूडेंट का ऑनलाइन एसेसमेंट होगा. हर साल कैंब्रिज के द्वारा ऑनलाइन टेस्ट फरवरी में ही लिया जाता है.
सर्टिफिकेट लाने पर 50 फीसदी राशि वापस : प्रिंसिपल. बीसीइ के प्रिंसिपल प्रो निर्मल कुमार ने कहा कि कैंब्रिज इंग्लिश लैंग्वेज असेसमेंट यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज का पार्ट है. छात्रों को बिजनेस इंग्लिश सर्टिफिकेट (बीइसी) मिलेगा. लैंग्वेज स्किल बदलेगा. आत्मविश्वास जगेगा. बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलेगी. कैंब्रिज इंग्लिश लैंग्वेज असेसमेंट का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद छात्रों को 50 फीसदी परीक्षा फीस की राशि वापस कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement