वायरल वीडियो में देखे गये अकबरनगर बरारी, तिलकामांझी और बबरगंज थानाध्यक्ष
Advertisement
हाई अलर्ट पर था जिला, शहर के चार थानेदार देख रहे थे फूहड़ डांस
वायरल वीडियो में देखे गये अकबरनगर बरारी, तिलकामांझी और बबरगंज थानाध्यक्ष भागलपुर : 25 मार्च 2018 को शहर में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. जिला की पुलिस, और प्रशासन के आला अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार बीत जाये इस जुगत में दिनभर सड़कों पर दौड़ते रहे. यही नहीं बूढ़ानाथ में […]
भागलपुर : 25 मार्च 2018 को शहर में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. जिला की पुलिस, और प्रशासन के आला अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार बीत जाये इस जुगत में दिनभर सड़कों पर दौड़ते रहे. यही नहीं बूढ़ानाथ में भगवा क्रांति द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान नियम का पालन करते हुए ठीक दस बजे सदर एसडीओ सुहर्ष भगत और सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर ने पहुंचकर लाउडस्पीकर बंद करवा दिया. यहां तक कि आरती खत्म होने के लिए 10 मिनट इंतजार तक नहीं किया गया. वहीं दूसरी तरफ भागलपुर जिला समेत शहरी क्षेत्र के चार प्रमुख थानों के प्रभारी देर रात तक शाहकुंड थाना परिसर में
आयोजित ऑर्केस्ट्रा (अश्लील डांस) में शरीक हुए. इस बात का सबूत लगातार शहरवासियों के बीच वायरल हो रहे शाहकुंड थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के एक वीडियो में साफ देखा जा रहा है. ऐसे में जिला पुलिस के इस दोहरे रवैये ने प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.
दो घंटे तक मौजूद रहे सभी थानाध्यक्ष
मौका था रामनवमी पर्व का. जहां शहर के कई जगहों पर भजन संध्या और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया था, वहीं शाहकुंड पुलिस की ओर से शाहकुंड थाना परिसर में ही ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. नियमों को ताक पर रखते हुए रविवार रात डीजे और साउंड बॉक्स पर फुल वॉल्यूम में गानों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. देखते ही देखते स्टेज पर दूसरे राज्यों से आयी नृत्यांगनाओं द्वारा फूहड़ गानों पर अश्लील डांस की प्रस्तुति होने लगी. इसी बीच भागलपुर शहरी क्षेत्र के कुछ थानों के थानेदार पहुंचे. उनका स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम में अतिथि दीर्घा में सबसे आगे जगह दी गयी. देर रात तक चले ऑर्केस्ट्रा (अश्लील डांस) के दौरान करीब दो घंटे तक शहरी क्षेत्र के थानदेारों ने आनंद लिया.
बाहरी पुलिस थी तैनात, जिम्मेदार थे कार्यक्रम में
वायरल हो रहे वीडियो में अकबरनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन और बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह को साफ तौर पर कार्यक्रम का लुत्फ उठाते देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ अन्य थानेदार भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए थे. बता दें कि नाथनगर में हुए बवाल के बाद जहां जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी शहर में शांति और सौहार्द बरकरार रखने में लगे हुए थे. राज्य समेत दूसरे राज्यों से विशेष पुलिस बलों को शहर में लगाया गया था. वहीं उक्त थानेदार सभी चिंताओं और जिम्मेदारियों को छोड़ शहर से 30 किलोमीटर दूर आयोजित अश्लील कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे थे.
वाहन चेकिंग के नाम पर ले रहे थे आॅर्केस्ट्रा का आनंद
उसी रात शहर के कुछ वरीय पुलिस पदाधिकारी शहर की सड़कों पर देर रात तक वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. उक्त रात को सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. आॅर्केस्ट्रा का आनंद लेने गये पदाधिकारियों को भी अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग की जिम्मेदारी दी गयी थी.
मामले की जांच डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा की जाएगी. सभी थानाध्यक्षों को शो कॉज भी किया गया है. रामनवमी के दिन जिला हाई अलर्ट पर था. ऐसे में थानेदारों का ऐसे कार्यक्रम में जाना आचरण और कानून अनुपालन के विरुद्ध है.
तीन थानेदार बोले प्रसाद खाने गये थे, चौथे ने कहा सम्मानित करने बुलाया था : रामनवमी की रात जब पूरा जिला हाई अलर्ट पर था तो शहर के थानेदार शाहकुंड में अश्लील डांस का मजा ले रहे थे. मामले में थानेदारों से पूछे जाने पर किसी ने प्रसाद खाने के लिए जाने की बात कही तो किसी ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन और बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह ने प्रसाद खाने के लिए जाने की बात कही. रोहित सिंह ने बताया कि रात 12 बजे वे लोग शाहकुंड के लिए निकले थे. जहां रात करीब 12.30 बजे वे लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे. आधे घंटे तक रुकने के बाद वे लोग वहां से लौट गये. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement