19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जा रही थी कोर्ट, बीच सड़क पर सौतन व उसके लोगों ने पीटा

आधे घंटे तक चलता रहा ड्रामा, गोद से सड़क पर गिरा एक साल का दुधमुंहा बच्चा भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के एसएसपी कार्यालय के समीप उस समय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी, जब कुछ पुरुष और महिलाओं ने मिल कर अपने भाई के साथ फैमिली कोर्ट में तारीख पर जा रही एक महिला […]

आधे घंटे तक चलता रहा ड्रामा, गोद से सड़क पर गिरा एक साल का दुधमुंहा बच्चा

भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के एसएसपी कार्यालय के समीप उस समय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी, जब कुछ पुरुष और महिलाओं ने मिल कर अपने भाई के साथ फैमिली कोर्ट में तारीख पर जा रही एक महिला की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट की बात सुनकर जोगसर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला और उसके भाई को लेकर एसएसपी कार्यालय परिसर में चले गये. वहीं पुलिस को देखते ही आरोपित मौके से फरार हो गये. पीड़ित महिला बीबी शमीना ने बताया कि वह सुबह करीब दस बजे कोर्ट जाने के लिए अपने भाई मो आलम संग निकली थी.
टेम्पो नगर निगम कार्यालय मोड़ पर पहुंची ही थी कि पहले से खड़े उसकी सौतन तमन्ना के पिता, भाई समेत उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने टेंपो से खींचकर उसे जमीन पर गिरा दिया. इस दौरान शमीना की गोद में मौजूद उसका एक वर्षीय बच्चा जमीन पर गिर गया. उसके बाद उक्त लोग उसे और उसके भाई को घसीट कर एसएसपी कार्यालय के पास ले आये और वहां लात-घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान जहां उक्त लोगों ने शमीना को जमीन पर गिराकर उसके पेट पर पैरों से वार किया और
उसके भाई आलम को बेरहमी से पीटकर उसके कपड़े फाड़ दिये. पिटाई करने वाले लोगों में सौतन तमन्ना के पिता मो गफ्फार, भाई लड्डन समेत शमीना की सास रशीदा, ससुर गनोरी, ननद बुधी, देवर साजन और डब्लू समेत चचिया ससुर खलील मौजूद थे. वहीं पुलिस को देखते ही सभी लोग वहां से भाग गये.
2014 में हुई थी शादी, सास ने अपनी भतीजी के साथ पति को भेज दिया दिल्ली
पीड़िता शमीना ने बताया कि 2014 में उसकी शादी पीरपैंती बाजार निवासी शेख जफीर से हुई थी. करीब एक साल तक भागलपुर में साथ रहने के बाद उसका पति उसे लेकर गया जिला चला गया था. वहां पति मजदूरी करता था और शमीना राखी बनाती थी. करीब एक साल तक गया जिला में काम करने के बाद अचानक एक दिन शमीना का पति शेख जफीर उसे छोड़ राखी से कमाये पैसे लेकर भाग गया. इसके बाद पति के परिजनों ने शमीना पर ही गया जिला में पति का अपहरण करवाने का केस दर्ज करवा दिया.
कुछ दिनों बाद जब उसका पति वापस घर लौटा तो समझौते के बाद वे लोग फिर एक साथ रहने लगे. एक साल पहले ही शमीना की सास रशीदा ने अपनी भतीजी तमन्ना के साथ शमीना के पति को दिल्ली भगा दिया और शमीना को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद उसने फैमिली कोर्ट में इसकी शिकायत की थी. उसी की सुनवाई चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें