मार्च क्लोजिंग : हाल दंगा पीड़ितों की पेंशन का
Advertisement
चार दिन पहले आयी चार माह की पेंशन, पांच दिन में है बांटना, वरना लौट जायेगी राशि
मार्च क्लोजिंग : हाल दंगा पीड़ितों की पेंशन का विशेष सचिव, गृह ने भेजी 55 लाख 80 हजार रुपये अंचल को 1989-90 के 268 दंगा पीड़ितों के बैंक खाते में देनी है राशि भागलपुर : विभिन्न अंचलों में रहनेवाले वर्ष 1989-90 के दंगा पीड़ितों को लंबित राशि का वितरण पांच दिनों के भीतर करना है. […]
विशेष सचिव, गृह ने भेजी 55 लाख 80 हजार रुपये
अंचल को 1989-90 के 268 दंगा पीड़ितों के बैंक खाते में देनी है राशि
भागलपुर : विभिन्न अंचलों में रहनेवाले वर्ष 1989-90 के दंगा पीड़ितों को लंबित राशि का वितरण पांच दिनों के भीतर करना है. यह हाल विशेष सचिव, गृह की ओर से 23 मार्च के आवंटन को लाभार्थी में बांटने का है. मार्च क्लोजिंग को लेकर राशि के बांटने का दबाव का पत्र भी जारी हो गया है. इसमें अगले पांच दिनों में काम पूरा कर लेना है. पूरी प्रक्रिया से संंबंधित विभाग व लाभुक हैरान परेशान हैं. अगर राशि वितरित नहीं हो सकी तो यह वापस हो जायेगी. आवंटन आने के साथ पत्र भेजा गया, राशि बांटने की रिपोर्ट नहीं लेने पर सोमवार को रिमाइंडर दिया गया.
अंचल वाइज आवंटन
अंचल संख्या आवंटन (रुपये)
नाथनगर 52 10.40 लाख
जगदीशपुर 59 11 .80 लाख
गोराडीह 32 6.40 लाख
सबौर 26 5.20 लाख
सुलतानगंज 18 3. 60 लाख
शाहकुंड 27 5.40 लाख
कहलगांव 14 2. 80 लाख
पीरपैंती 05 एक लाख
सन्हौला 10 दो लाख
खरीक 04 80 हजार
सदर अनुमंडल 31 6. 20 लाख
ये हैं चुनौतियां
सही लाभार्थी की पहचान
वर्ष 1989-90 के दंगा पीड़ित लाभार्थी की पहचान भी करनी है. चार महीने के दौरान चयनित लाभार्थी मर गये होंगे तो इसकी भी पुष्टि करनी होगी.
चयनित लाभार्थी के बैंक खाते में देनी है राशि
दंगा पीड़ित लाभार्थी के बैंक खाते में राशि देनी है. इस तरह उन लाभार्थी का बैंक खाता नहीं लिया गया है तो वह भी तय समय में लेना होगा.
उपयोगिता प्रमाण पत्र भी देना होगा
जिन अंचलों द्वारा लाभार्थी को राशि बांटा जायेगा, उन्हें अपने आवंटन का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement