12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया के धोबिनिया में फौजी ने की 60 राउंड फायरिंग

नवगछिया : थाना क्षेत्र का धोबिनिया गांव रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. गांव में वर्चस्व कायम करने के लिए फौजी देवराज उर्फ धर्मवीर यादव उर्फ धन्ना ने अपने साथियों के साथ मिल जमकर गोलीबारी की. इस दौरान लगभाग 50-60 राउंड गोलियां चलाने की बात कही जा रही है. अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी […]

नवगछिया : थाना क्षेत्र का धोबिनिया गांव रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. गांव में वर्चस्व कायम करने के लिए फौजी देवराज उर्फ धर्मवीर यादव उर्फ धन्ना ने अपने साथियों के साथ मिल जमकर गोलीबारी की. इस दौरान लगभाग 50-60 राउंड गोलियां चलाने की बात कही जा रही है. अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी अशोक यादव के घर पर भी गोलीबारी की. उनके घर के बाहर लगी उनकी स्काॅर्पियो का शीशा चूर हो गया. घर की दीवार पर भी कई जगह गोलियों के निशान हैं.
गोली लगने से अधिवक्ता मनोज यादव का पुत्र नीलकमल उर्फ अंकुर यादव (22) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली उसकी पीठ में लगी, जो सीने को चीरती हुई निकल गयी. युवक को गोली लगने के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाकर भागने लगे. भगदड़ में भूटो यादव की बेटी खुशबू देवी घायल हो गयी. अपराधियों की बंदूकें जब शांत हुईं, तब परिजन व ग्रामीण अंकुर व खुशबू को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल गये. अंकुर की नाजुक हालत देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया. मायागंज से भी उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है.
एसडीपीओ के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची कई थाने की पुलिस : घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, कदवा थानाध्यक्ष सुचित कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, नवगछिया नदी थाना के अध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, अनि एके आजाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की. लेकिन, घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये थे. पुलिस को घटनास्थल पर सात खोखे और दो गोलियों के अग्रिम भाग मिले.
घटना का कारण : गांव में एक पीपल के पेड़ के नीचे गांव की चार-पांच महिलाएं रामनवमी की पूजा कर रही थीं. इसी दौरान धर्मवीर उर्फ देवराज उर्फ धन्नो अपने दर्जन भर साथियों के साथ आया. उसने महिलाओं से कहा कि मुझसे अनुमति लिये बिना यहां पर पूजा कैसे होने लगी.
तभी उन लोगों ने अशोक यादव के पक्ष के दो युवकों को वहां देखा, तो अपने साथियों से उन्हें गोली मार देने को कहा. यह सुनते ही दोनों युवक वहां से भागने लगे. एक युवक तो घर घुस गया, लेकिन दूसरे अंकुर यादव को धन्नो यादव ने पीछे से गोली मार दी. गोली उसकी पीठ में लगकर सीने को पार करते हुए निकल गयी.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि घटना का कारण पुरानी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई माना जा रहा है. एक युवक को गोली लगी है.
भागदड़ में एक महिला घायल हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. घटना को अंजाम देने में 12 अपराधी शामिल थे. कुछ की पहचान नहीं हो पायी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें