24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार शराब ले जाने में हुआ था सफल,दूसरी बार में धराया

जीरोमाइल चौक पर चेकिंग के दौरान मारुति कार की डिक्की से 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद सहरसा का शराब माफिया गिरफ्तार भागलपुर : शराब बरामदगी के मामलों को लेकर जीरोमाइल पुलिस द्वारा विगत पंद्रह दिनों में तीसरी बार शराब की बड़ी खेप बरामद कर मामले में गिरफ्तारी की है. जीरोमाइल पुलिस द्वारा रविवार सुबह करीब […]

जीरोमाइल चौक पर चेकिंग के दौरान मारुति कार की डिक्की से 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद सहरसा का शराब माफिया गिरफ्तार
भागलपुर : शराब बरामदगी के मामलों को लेकर जीरोमाइल पुलिस द्वारा विगत पंद्रह दिनों में तीसरी बार शराब की बड़ी खेप बरामद कर मामले में गिरफ्तारी की है. जीरोमाइल पुलिस द्वारा रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे वाहन चेकिंग के दौरान मारुति 800 कार की डिक्की और पिछली सीट से 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने कार को जब्त कर चालक कुंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब में 375 एमएल के 216 बोतल और 180 एमएल के 192 बोतल शराब मिले हैं.
जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि रविवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने और टीओपी प्रभारी सुनील कुमार ने जीरोमाइल चौक पर ही वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. इस दौरान आने जाने वाली हर चार चक्का वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ली जा रही थी.
तभी रानी तालाब की ओर से आ रही एक सफेद रंग की मारुति 800 कार को रोकने पर जब तलाशी ली गयी तो कार की डिक्की में बोरे से शराब की पेटियां ढंकी मिली. वहीं गाड़ी की पिछली सीट पर हरे रंग के तौलिये से ढंकी कुछ और पेटियां मिली. इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे कार के चालक कुंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सत्यापन के दौरान पता चला कि कुंदन यादव सहरसा स्थित सौरबाजार थाना के कांप गांव का रहने वाला है. जहां वह खुद शराब बेचने का कारोबार करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोड‍्डा जिला के हंसडीहा से उसने शराब की डिलिवरी ली थी. जहां से वह शराब लेकर सहरसा जा रहा था.
पहली बार मिली सफलता के बाद खरीदी थी मारुति कार. गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया पूछताछ में कुंदन यादव ने पुलिस को बताया कि वह खुद सहरसा जिला में शराब का अवैध कारोबार करता है. वहां वह खुद ही फोन पर लोगों से ऑर्डर लेकर उन्हें शराब की डिलिवरी करता था.
कुंदन ने बताया कि करीब 12 दिन पूर्व ही उसने गोड्डा जिला से ही शराब की एक खेप उठाकर सहरसा में बेची थी. पहली खेप बेचने पर मिले पैसों से उसने सेकेंड हैंड मारुति कार खरीदी थी. वहीं दूसरी बार शराब की डिलिवरी लेकर लौटने के दौरान वह पकड़ा गया. कुंदन ने बताया कि उसने सहरसा से ही उक्त सफेद रंग की मारुति कर पचास हजार रुपये में खरीदी थी.
झारखंड के गोड्डा जिला में पहुंच रही हरियाणा निर्मित शराब की खेप
रविवार को मारुति कार से मिली विदेशी शराब की पेटियों और विगत सोमवार को टाटा इंडिगो शराब की डिक्की से बरामद 12 कार्टून विदेशी शराब दोनों ही हरियाणा निर्मित थे. जांच के दौरान मामले में राष्ट्रीय स्तर के शराब माफियाओं की संलिप्तता की बात सामने आयी है.
जोकि ऐसे राज्य जहां शराब कम कीमत में उपलब्ध होती है (खासकर हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश) वहां से रोड ट्रांसपोर्ट के जरिए शराब को बिहार से सटे झारखंड बॉर्डर के इलाकों में डंप कराती है. जहां से बिहार के विभिन्न शराब माफिया शराब की डिलिवरी लेकर बिहार जाते हैं. और वहां स्थानीय शराब के अवैध कारोबारियों को शराब की डिलिवरी देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें