28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचाव में उतरे सांसद चौबे, कहा बेटे ने नहीं किया कोई गंदा काम, नहीं करेगा सरेंडर

नाथनगर मामला. जुबानी जंग हुआ तेज, वायरल वीडियो ने बढ़ायी तल्खी पटना/भागलपुर : भागलपुर में हुए उपद्रव को लेकर अपने पुत्र अरिजीत शाश्वत चौबे के खिलाफ वारंट जारी किये जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ‘मेरे बेटे ने कोई गंदा काम नहीं किया है. प्राथमिकी तो झूठ का पुलिंदा है. वह क्यों […]

नाथनगर मामला. जुबानी जंग हुआ तेज, वायरल वीडियो ने बढ़ायी तल्खी
पटना/भागलपुर : भागलपुर में हुए उपद्रव को लेकर अपने पुत्र अरिजीत शाश्वत चौबे के खिलाफ वारंट जारी किये जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ‘मेरे बेटे ने कोई गंदा काम नहीं किया है. प्राथमिकी तो झूठ का पुलिंदा है. वह क्यों सरेंडर करेगा? अरिजीत कहीं छिपा हुआ नहीं है. वह आज अपने गांव भी गया और भगवान राम की आरती भी उतारी.’ वहीं दूसरी ओर, भागलपुर में हिंदू नववर्ष पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पुलिस अपने पुराने स्टैंड पर ही काम कर रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विन चौबे के पुत्र व भाजपा नेता अर्जित शाश्वत पर कार्रवाई के सवाल एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि पुलिस को आरोपित के खिलाफ एक मामले में वारंट मिल गया है. दूसरे मामले में वारंट का इंतजार किया जा रहा है. एडीजी ने दोहराया कि पुलिस की की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है.
दोषी पदाधिकारियों को निलंबित करने की अर्जित शाश्वत चौबे ने की मांग
युवा भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने नाथनगर में हुए तनाव मामले में भागलपुर के दोषी पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है. उन्होंने राजद व कांग्रेस के भी दोषी नेताओं पर कार्रवाई की मांग की. शाश्वत ने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, डीजीपी समेत कई पदाधिकारियों को पत्र भेजा है. उन्होंने 17 मार्च को घटित घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
भागलपुर : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे जी बतायें कि आखिर क्यों अपने बेटे पर गर्व है. आखिर उन्होंने ऐसा कौन सा काम कर दिया है. सांसद श्री यादव, सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि महज वोट के लिए भागलपुर समेत पूरे बिहार के अमन-शांति को मत जलायें. अब धर्म-जाति के नाम पर उन्माद फैलाना छोड़कर विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जायें.
चुनावी साल में उन्माद के लिए की गयी फंडिंग. श्री यादव ने कहा कि चुनावी साल के इस राम नवमी में उन्माद फैलाने के लिए फंडिंग की गयी है. ट्विटर, व्हाट्सअप व फेसबुक के जरिये उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने अररिया में वीडियो वायरल व भागलपुर में तनाव के मुद्दे पर सीएम द्वारा उठाये गये कदम की सराहना की, लेकिन सवाल उठाया कि आखिर अब तक इन मामलों में आरोपितों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गयी.उन्होंने कहा कि नाथनगर में तनाव फैलाने के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया.
गलत तरीके से कुलपति ने कराया छात्र संघ चुनाव. उन्होंने भागलपुर में हाल ही में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव को गलत बताते हुए कहा कि कुलपति ने गलत तरीके से छात्र संघ चुनाव कराया. जिस वोट की काउंटिंग नहीं होनी चाहिए थी, उसको कुलपति ने होने दिया. प्रेसवार्ता में डॉ चक्रपाणि हिमांशु, डॉ अशोक कुमार आलोक, नागेंद्र सिंह त्यागी, ब्रजेश साह, फैसल अहमद रूमी मौजूद रहे.
नाथनगर. नाथनगर इलाके में अफवाह के कारण पिछले कुछ दिनों से तनाव के मद्देनजर शांति और सद्भाव कायम करने को लेकर जन अधिकार पार्टी ने रविवार को सद्भावना मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व जाप के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने शहर के लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने, अपना धैर्य नहीं खोने और शांति कायम रखने की अपील की. पदयात्रा ललमटिया चौक से लेकर मदनीनगर चौक तक निकाली गयी. इसमें करीब 250 पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि जब कभी पप्पू यादव को मौका मिलेगा तो तीन व्यक्तियों को कभी माफ नही करेंगे. पहला बैकवर्ड, फॉरवार्ड, जाति की राजनीति को लेकर नफरत फैलानेवाले नेताओं को, दूसरा धर्म और मजहब के नाम पर नफरत फैलाने वाले राजेनेता को और तीसरा दुष्कर्मी, किडनैपर और हत्यारे को कभी माफी नहीं मिलेगी.
मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, जिला अध्यक्ष डा अशोक कुमार आलोक, जयप्रकाश यादव, ओमप्रकाश यादव, मृत्युंजय पाठक, रूमी खान, जितेंद्र कुमार जीतू, संजय तांती, बबलू पासवान, सूरज कुमार, बिट्टू सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
हाथ में तलवार लिये पटना की सड़कों पर दिखे अर्जित शाश्वत
नाथनगर में भले ही अमन कायम है, राजनीतिक व प्रशासनिक महकमे में गर्मी बढ़ गयी है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र के पक्ष में दिये बयान के साथ ही राजद-कांग्रेस-भाजपा के वाणयुद्ध, पुलिस द्वारा अर्जित शाश्वत के खिलाफ दो बार खारिज होने के बाद निकले वारंट और रविवार को भागलपुर पहुंचने के बाद सांसद पप्पू यादव के बयान के बाद एक वीडियो ने इस गर्मी को और तल्ख कर दिया.
कुछ साइटों व सोशल मीडिया में चल रहे वायरल वीडियो में अर्जित शाश्वत चौबे रविवार को रामनवमी के दिन पटना की सड़कों पर जुलूस में दिख रहे हैं. इसमें वे ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगा रहे हैं. इस दौरान अर्जित के हाथों में लाल रंग से रंगी तलवार भी देखी जा रही है, जिसे लहराकर वे ‘खुली चुनौती’ देने के जैसे दिख रहे हैं.
उनके साथ राजधानी पटना के दो भाजपा विधायक – आशा सिन्हा और संजीव चौरसिया को भी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो खुद अर्जित शाश्वत चौबे के फेसबुक पेज पर मौजूद है. पटना के इन दोनों विधायकों को एकसाथ देखकर यह माना जा सकता है कि यह वीडियो राजधानी पटना के ही किसी इलाके का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें