महिला व युवक गंभीर रूप से जख्मी, बाइक से जा रहे थे तीनों
Advertisement
वाहन के धक्के से शिक्षिका की मौत
महिला व युवक गंभीर रूप से जख्मी, बाइक से जा रहे थे तीनों नारायणपुर : भवानीपुर थाने के एनएच 31 पर बीरबन्ना चौक के पास शुक्रवार को दोपहर बाद एक स्काॅर्पियो के धक्के से बाइक पर सवार युवती की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची भवानीपुर […]
नारायणपुर : भवानीपुर थाने के एनएच 31 पर बीरबन्ना चौक के पास शुक्रवार को दोपहर बाद एक स्काॅर्पियो के धक्के से बाइक पर सवार युवती की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने घायल आयुष कुमार झा (24), मुन्नी मिश्रा (55) व रानी झा (27) को पीएचसी पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के डाॅ आनंद मोहन नेे आयुष व मुन्नी मिश्रा को मायागंज रेफर कर दिया और रानी झा को सिल्लीगुड़ी भेजा गया. रात 8:30 बजे उसकी मौत हो गयी. बाइक सवार नगरपाड़ा से मधुरापुर बाजार जा रहे थे. स्कॉर्पियो खगड़िया की ओर से आ रही थी.
स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट की थी. उसपर लगे नेम प्लेट पर डीडब्ल्यूएसडी जामताड़ा (झारखंड) लिखा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धक्का लगने पर बाइक पर बैठी लड़की करीब 20 फीट उड़कर जमीन पर गिरी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. मृतका एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. इधर नारायणपुर में 14 नंबर सड़क पर बाइक के धक्के से राजेश रविदास की पुत्री मेंसी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन उसे डाॅ आनंद मोहन की क्लिनिक ले गये. इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement