17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को इंजीनियर बता ऐंठ लिये दस लाख

डीआइजी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार भागलपुर : एनटीपीसी के एक कर्मचारी ने डीआइजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. डीआइजी को सौंपे आवेदन में एनटीपीसी में कार्यरत विपिन पासवान ने बताया कि उनकी बेटी प्रिया ज्योति रंजन दरभंगा कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी है. प्रिया ज्योति की शादी […]

डीआइजी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

भागलपुर : एनटीपीसी के एक कर्मचारी ने डीआइजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. डीआइजी को सौंपे आवेदन में एनटीपीसी में कार्यरत विपिन पासवान ने बताया कि उनकी बेटी प्रिया ज्योति रंजन दरभंगा कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी है. प्रिया ज्योति की शादी गोराडीह थानाक्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी कुंदन कुमार से तय हुई थी.
रिश्ता तय करते हुए बताया गया था कि कुंदन एनआइटी पटना से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. कुंदन की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण बतौर मदद 10 लाख रुपये दिये थे. विवाह आठ जुलाई 2016 को तय था. परंतु इसी बीच पक्की जानकारी मिली कि कुंदन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पास ही नहीं की है. यह जानने के बाद प्रिया ज्योति के पिता ने बेटी का रिश्ता कुंदन से ताेड़ दिया और दिये गये रुपये को मांगने लगे. परंतु उसने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया. इसको लेकर एनटीपीसी थाने में 25 जुलाई 2017 को कुंदन एवं उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. बावजूद अभी तक आरोपितों को एनटीपीसी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
बेटी से शादी कराने के लिए भाई काे उठाने का आरोप : वहीं गाेराडीह थानाक्षेत्र के बिरनाैथ निवासी बंगटू कुमार सिंह ने डीआइजी को दिये आवेदन पत्र के जरिये बताया कि वह गुरुवार को साढ़े 12 बजे एसएसपी आवास से आवेदन देकर घर जा रहा था. रास्ते में मौसी के घर रहने वाले अखिलेश कुमार निवासी बिरनाैथ ने बताया कि गांव के ही जनार्दन साह व अन्य परिवार जनों ने अपनी बेटी की शादी करने की नीयत से भाई विकेश कुमार सिंह (15 वर्ष) को लेकर कहीं चले गये हैं. बंगटू ने आशंका जतायी है कि उसके भाई को शादी करने की नीयत से अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने अनहोनी की आशंका भी जतायी.
जेनेरेटर वापसी के लिए गुहार : बड़ी खंजरपुर के प्रदीप कुमार तांती ने डीआइजी को सौंपे आवेदन देकर कहा कि उसने 28 नवंबर 2017 को मोहल्ले के ही गोपाल यादव से 25 हजार रुपये उधार लिये थे. रुपये के एवज में उसने अपने दो जेनेरेटर गोपाल के पास गिरवी रखा था. दोनों में करार हुआ था कि 28 मार्च 2018 से पहले 25 हजार रुपये दे देना है, तभी उसके दोनों जेनेरेटर मिलेंगे. प्रदीप के मुताबिक, अब वह 25 हजार रुपये गोपाल यादव को देने के लिए उसके पास दाैड़ रहा है, लेकिन अब गोपाल यादव जेनेरेटर हड़पने की फिराक में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें