22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग, धरना आज

किसानों एवं मजदूरों के आक्रोश के कारण सत्ताधारी दल में हताशा भर दिया है भागलपुर : चंपानगर-नाथनगर में उपद्रव के लिए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को राजद एवं कांग्रेस कार्यकर्ता समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे. उक्त बातें राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद […]

किसानों एवं मजदूरों के आक्रोश के कारण सत्ताधारी दल में हताशा भर दिया है

भागलपुर : चंपानगर-नाथनगर में उपद्रव के लिए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को राजद एवं कांग्रेस कार्यकर्ता समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे. उक्त बातें राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने पत्रकारवार्ता में कहीं. नेता द्वय ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में व्याप्त बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई, किसानों एवं मजदूरों के आक्रोश के कारण सत्ताधारी दल में हताशा भर दिया है.
भागलपुर में हुए सृजन, शौचालय घोटाले व अपनी वादाखिलाफी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नफरत की आग में झोकने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन के दावे बताते हैं कि निकाला गया जुलूस पूरी तरह से गैरकानूनी था. इस घटना के दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. प्रेसवार्ता में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि, नगर अध्यक्ष पूजा साह, कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा, कांग्रेसी नेता अभिषेक चाैबे, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो मेराज अख्तर चांद, डाॅ सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें