भागलपुर : 23 जनवरी को तिलकामांझी में डॉ सोमेन कुमार चटर्जी के क्लिनिक के पास शोरूमकर्मी को गोली मार उससे 10.53 लाख रुपये लूट मामले में जेल में बंद आरोपित मो जिशान और आशीष को तिलकामांझी पुलिस ने रिमांड पर लिया है. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि 48 घंटे के लिए उक्त आरोपितों को मंगलवार शाम को रिमांड पर ले लिया गया है. वरीय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपितों से पूछताछ की जायेगी.
Advertisement
शोरूमकर्मी लूटकांड के आरोपित जिशान व बंगाली को रिमांड पर लिया
भागलपुर : 23 जनवरी को तिलकामांझी में डॉ सोमेन कुमार चटर्जी के क्लिनिक के पास शोरूमकर्मी को गोली मार उससे 10.53 लाख रुपये लूट मामले में जेल में बंद आरोपित मो जिशान और आशीष को तिलकामांझी पुलिस ने रिमांड पर लिया है. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि 48 घंटे के लिए उक्त […]
बता दें कि मामले में जिस काले रंग की एवेंजर बाइक का इस्तेमाल किया गया था वह नाथनगर निवासी मो जिशान की थी. मामले में हुए खुलासे में जिशान को दोषी पाया गया था. मामले में लगातार हो रही गिरफ्तारी और पुलिस की दबिश के बाद विगत माह 12 फरवरी को जिशान ने न्यायालय में सरेंडर किया था. इसके बाद से वह जेल में बंद है. वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच में महिंद्रा शोरूम के ही एक अन्य कर्मी आशीष चटर्जी उर्फ बंगाली का नाम सामने आया था.
पुलिस ने बंगाली के नाम का खुलासा करते हुए कहा था कि बंगाली ने ही सभी अपराधियों से सांठगांठ कर घटना को अंजाम दिलवाया था. बंगाली ने ही शोरूमकर्मी पंकज शर्मा द्वारा शोरूम के पैसों को लेकर बैंक के लिए निकलने की सूचना अपराधियों को दी थी. जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में आशीष बनर्जी उर्फ बंगाली को शराब के नशे में बांका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं आशीष बंगाली के विरुद्ध विगत सप्ताह ही शोरूम संचालक ने धोखाधड़ी और गबन का एक और मामला दर्ज कराया था.
शोरूमकर्मी पंकज शर्मा की इलाज के दौरान हो गयी थी मौत
तिलकामांझी लूटकांड में जिस महिंद्रा शोरूमकर्मी शाहकुड निवासी पंकज शर्मा को गोली मारी गयी थी उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए परिवार और शोरूम प्रबंधन की ओर से उन्हें दिल्ली ले जाया गया था. जहां करीब एक महीने तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई थी. शोरूमकर्मी की मौत के बाद मामले में हत्या की धारा भी लगायी गई थी. उक्त मामले में अबतक आठ लोगों का नाम सामने आ चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement