भागलपुर: बिजली संकट और इसके निदान को लेकर शुक्रवार को डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी बी कार्तिकेय से मिला और उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा. जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान करने का भरोसा दिलाया.
प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से बीएसइबी व बीइडीसीपीएल कंपनी के बीच हुए इकरारनामा को शत-प्रतिशत लागू कराने की मांग की.
उन्होंने कहा कि वो स्वयं दोनों कंपनी के बीच सेतु का काम करते हुए बिजली संकट से मुक्ति दिलायें. प्रतिनिधिमंडल में डिप्टी मेयर के साथ इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ, नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस, मारवाड़ी युवा मंत्र के पदाधिकारी सह व्यवसायी प्रदीप कुमार शर्मा, समाज कल्याण केंद्र के अध्यक्ष मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.