23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का खेल कैलेंडर जारी

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद की बैठक विश्वविद्यालय स्टेडियम में शुक्रवार को हुई. परिषद के सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने पदाधिकारियों व सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. बैठक में काउंसिल ने इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का खेल कैलेंडर जारी किया व वर्ष 2014-15 में खेलों के आयोजन के लिए 31 […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद की बैठक विश्वविद्यालय स्टेडियम में शुक्रवार को हुई. परिषद के सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने पदाधिकारियों व सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. बैठक में काउंसिल ने इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का खेल कैलेंडर जारी किया व वर्ष 2014-15 में खेलों के आयोजन के लिए 31 लाख 25 हजार 765 रुपये का अनुमानित बजट अनुमोदित किया.

पिछले वित्त की पुष्टि की गयी. इसमें मुख्य रूप से इस्ट जोन टूर्नामेंट व इंटर जोन टूर्नामेंट में सफल खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस पर पारितोषिक प्रदान करने व खेलों के आयोजन के प्रस्ताव को भेजने आदि की पुष्टि की गयी. निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में तीन दिनों की एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इसमें प्रत्येक कॉलेज से एक सदस्य अवश्य भाग लेंगे. इसमें स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने व इसके नियमों की जानकारी दी जायेगी. किसी भी खेल में भाग लेने के लिए जानेवाले खिलाड़ियों को कम से कम सात दिनों का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जायेगा. बॉल बैडमिंटन खेल ( पुरुष व महिला) को स्पोर्ट्स कैलेंडर में शामिल करने का निर्णय लिया गया.

प्रतिकुलपति ने सचिव से कहा कि सारे कॉलेज को पत्र भेजा जाये. निर्देश दिया जाये की पीटीआइ से स्पोर्ट्स का कार्य लें और खेल को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाये. मौके पर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, डीएसडब्ल्यू गुरुदेव पोद्दार, सदस्य डॉ मीना रानी, डॉ मणिनाथ चौधरी, डॉ मनीष चंद्र वर्मा, डॉ केष्कर ठाकुर, सचिव डॉ तपन कुमार घोष (सचिव), विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद, वित्त पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ सदानंद झा मौजूद थे.

किताबों की मांग

%हिंदी : 521011

%उर्दू : 3514

%मिश्रित : 34220

} कुल : 558745

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें