भागलपुर : राज्यपाल–सह–कुलाधिपति सत्य पाल मलिक ने राज्य के तीन नये विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति व प्रति कुलपति की नियुक्ति कर दी है. कुलाधिपति ने इन तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों/प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के लिए गठित ‘सर्च कमिटी’ की अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार से प्रभावी व सार्थक विमर्श के बाद नियुक्त किया है.
Advertisement
प्रो रंजीत मुंगेर व प्रो राजेश बने पूर्णिया विवि के वीसी
भागलपुर : राज्यपाल–सह–कुलाधिपति सत्य पाल मलिक ने राज्य के तीन नये विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति व प्रति कुलपति की नियुक्ति कर दी है. कुलाधिपति ने इन तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों/प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के लिए गठित ‘सर्च कमिटी’ की अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार से प्रभावी व सार्थक विमर्श के बाद नियुक्त किया है. प्रो […]
प्रो रंजीत मुंगेर व…
पाटलिपुत्र विवि का कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल व प्रो गिरीश कुमार चौधरी को प्रतिकुलपति नियुक्त किया है. मुंगेर विवि के लिए प्रो रंजीत कुमार वर्मा को कुलपति व प्रो कुसुम कुमारी को प्रतिकुलपति नियुक्ति किया गया है. पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए प्रो राजेश सिंह को कुलपति व प्रो प्रभात कुमार सिंह को प्रतिकुलपति नियुक्त किया गया है. प्रो राजेश बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं, जबकि प्रो प्रभात काशी विद्यापीठ से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं.
प्रो कुसुम कुमारी बनीं मुंगेर विवि की प्रोवीसी
प्रो प्रभात कुमार सिंह बने पूर्णिया विवि के प्रतिकुलपति
इस तरह हो सकता है कॉलेजों का बंटवारा
बीएनएमयू
मधेपुरा 14
सहरसा 10
सुपौल 07
पूर्णिया विवि
पूर्णिया 15
अररिया 09
कटिहार 12
किशनगंज 06
टीएमबीयू
भागलपुर 19
बांका 07
मुंगेर विवि
मुंगेर 10
जमुई 07
खगड़िया 05
लखीसराय 04
शेखपुरा 05
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement