बैठक. पहुंचे दोनों पक्षों के लोग, भुलाये गिले-शिकवे, प्रशासन को दिया आश्वासन
Advertisement
इलाके में बना रहेगा सौहार्द, करेंगे सहयोग
बैठक. पहुंचे दोनों पक्षों के लोग, भुलाये गिले-शिकवे, प्रशासन को दिया आश्वासन भागलपुर : नाथनगर के चंपानगर में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के दो दिन बाद सोमवार को स्थिति सामान्य हो गयी. सोमवार शाम करीब पांच बजे बाबूटोला, चंपानगर, सरदारपुर, अनाथालय रोड आदि जगहों के करीब तीन सौ लोगों को बैठक के लिए […]
भागलपुर : नाथनगर के चंपानगर में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के दो दिन बाद सोमवार को स्थिति सामान्य हो गयी. सोमवार शाम करीब पांच बजे बाबूटोला, चंपानगर, सरदारपुर, अनाथालय रोड आदि जगहों के करीब तीन सौ लोगों को बैठक के लिए थाना बुलाया गया था. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने की. इस दौरान सीओ, बीडीओ, नाथनगर इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान लोगों ने प्रशासन को इलाके में सौहार्द बनाये रखने का आश्वासन दिया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाना में ही एक दूसरे से गले मिले.
बैठक के दौरान चंपानगर के ही रहने वाले जलीलउद्दीन उर्फ सोनू ने क्षतिपूर्ति में पक्षपात करने का आरोप लगाया. उसने एसडीओ से कहा कि घटना के समय चंपानगर में मौजूद उसकी बैग की दुकान को लूट लिया गया था. इसमें करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ था. इसके बदले जिला प्रशासन 11 हजार रुपये का चेक दे रही थी. सदर एसडीओ ने उक्त मामले में दुकानदार को हुई क्षति का आकलन करने का निर्देश देकर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
नेट बंद रहने से उपभोक्ता परेशान, नहीं भर पा रहे रिटर्न. लगातार दो दिनों तक नेट बंद होने पर उपभोक्ता इनकम टैक्स का ई-रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे हैं. सीए प्रदीप झुनझुनवाला ने बताया कि 31 मार्च तक आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि है. ऐसे में नेट बंद होने पर आयकरदाताओं से लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यवसायी आदि परेशान रहे. शहर में किसी तरह का आॅनलाइन काम ठप हो गया. शहर में डिजिटलाइजेशन ठप हो गया.
सौहार्द बनाये रखने की अपील. पीस सेंटर परिधि की ओर से नाथनगर घटना पर शांति सद्भावना कायम रखने के लिए अपील की. खलीफाबाग, स्टेशन चौक, नाथनगर आदि में अपील करते हुए पर्चा बांटा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement