17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाकामी िछपा रहा प्रशासन, मुकदमा फर्जी, वापस ले

भाजपा अध्यक्ष ने कहा जांच करे प्रशासन कानून सम्मत तरीके से करेंगे विरोध भागलपुर : प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए नववर्ष आयोजन समिति पर ठीकरा फोड़ रहा है. समिति के अध्यक्ष समेत बांकी लोगों पर दर्ज किया गया केस फर्जी है. प्रशासन इसे वापस ले. यह कहना है भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे […]

भाजपा अध्यक्ष ने कहा जांच करे प्रशासन

कानून सम्मत तरीके से करेंगे विरोध
भागलपुर : प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए नववर्ष आयोजन समिति पर ठीकरा फोड़ रहा है. समिति के अध्यक्ष समेत बांकी लोगों पर दर्ज किया गया केस फर्जी है. प्रशासन इसे वापस ले. यह कहना है भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे का. पांडे ने कहा कि जो रूट प्रशासन को दिया गया था उसी रूट पर शोभायात्रा निकली. यात्रा के दौरान शांति कायम रही. यात्रा गुजर कर मिरजान हाट पहुंच गयी. यानी दो घंटे बाद घटना घटी.
न तो शोभा यात्रा के साथ न ही शोभा यात्रा में शामिल किसी व्यक्ति के साथ कोई घटना घटी. अब यह जांच का विषय है कि प्रशासन पर गोली किसने चलायी, बम किसने फोड़ा, राहगीरों को किसने पीटा, मोटर साइकिल किसने जलाया, गंगा स्नान करने जा रही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और ऑटो को किसने पलटा. यह जांच करने के बजाय इस मामले को डाइवर्ट करने के लिए नववर्ष आयोजन समिति पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है. केस फर्जी है. प्रशासन इसे वापस ले.
सुशासन सरकार पर दाग लगाने की कोशिश. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश-मोदी की सुशासन सरकार पर स्थानीय प्रशासन उस पर भी दाग लगाने की कोशिश कर रही है. स्थानीय प्रशासन का कानून सम्मत तरीके से विरोध करेंगे. मेमोरेंडम तैयार किया जा रहा है. जल्द ही प्रशासन से मिलेंगे.
टला प्रेस कांफ्रेंस, आज सुबह 12 बजे करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष सोमवार शाम सात बजे होटल पंचवटी में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे. मीडिया को सूचना भी दे दी गयी. मगर एकाएक यह स्थगित कर दिया गया. अब मंगलवार 12 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं.
यात्रा के साथ थी पुलिस पार्टी : सोनू. भाजपा नगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू ने कहा कि नाथनगर उपद्रव को बेवजह शोभा यात्रा से जोड़ा जा रहा है. शोभा यात्रा के दौरान पुलिस पार्टी भी साथ थी. दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे का अभिनंदन कर रहे थे. यात्रा के डेढ़ घंटे बाद जब हमलोग मिरजान हाट पहुंच चुके थे तब वहां उपद्रव हुआ. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
परमिशन नहीं तो प्रशासन ने रोका क्यों नहीं : देव पांडेय. भाजपा नेता देव कुमार पांडेय ने कहा कि यह मामला राज्यसभा में भी उठाया गया है. देश में भारत माता की जय का नारा लगाना अपराध नहीं है. अगर हमें परमिशन नहीं मिला तो प्रशासन ने रोका क्यों नहीं गया. शोभायात्रा की सूचना प्रशासन को पूर्व में दी जा चुकी थी.
नहीं लगा अर्जित शाश्वत को फोन
नाथनगर में हुए उपद्रव में पुलिस की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र व भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे समेत 21 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इन लोगों पर बिना अनुमति के बाइक जुुलूस निकालने, आपत्ति जनक गाने व नारे लगाने जैसे आरोप हैं. इस संबंध में अर्जित से जब संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें