22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू नहीं हुआ एनएच पर सड़क व नाले का निर्माण

भागलपुर. भागलपुर से मोकामा व फरक्का को जोड़नेवाली एनएच एनएच 80 अब भी चलने लायक नहीं है. इस मार्ग को चलने लायक बनाने के लिए सड़क व नाला का निर्माण कागजों से धरातल पर नहीं उतर सका है. शिवनारायणपुर में एनएच के दोनों ओर एक-एक किमी में नाला और घोरघट से अकबरनगर के बीच 20 […]

भागलपुर. भागलपुर से मोकामा व फरक्का को जोड़नेवाली एनएच एनएच 80 अब भी चलने लायक नहीं है. इस मार्ग को चलने लायक बनाने के लिए सड़क व नाला का निर्माण कागजों से धरातल पर नहीं उतर सका है. शिवनारायणपुर में एनएच के दोनों ओर एक-एक किमी में नाला और घोरघट से अकबरनगर के बीच 20 किमी में सड़क का निर्माण कराने के लिए महीनों टेंडर हो चुका है. कांट्रैक्टर भी तय है.
लेकिन कांट्रैक्टर काम शुरू नहीं करा रहा है. नाला के लिए एक माह पहले, तो सड़क के लिए नवंबर 2017 में ही टेंडर फाइनल हुआ है. इस वित्तीय वर्ष का आखिरी माह चल रहा है. अब कुछ ही दिनों के बाद एनएच का पैसा लैप्स हो जायेगा. इससे पहले अगर काम शुरू नहीं होता है, तो सड़क और नाला दोनों का निर्माण अधर में लटक जायेगा. बता दें कि शिवनाराणपुर में नाला का निर्माण 1.22 करोड़ एवं घोरघट से अकबरनगर तक सड़क निर्माण पर 4.57 करोड़ खर्च होंगे. बड़हिया के सन्नी कुमार को नाला एवं चित्तौड़, आंध्र प्रदेश के मेसर्स जेएमसी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सड़क बनाने की जिम्मेदारी मिली है.
तो ही शुरू होगा काम
सड़क और नाला का निर्माण शुरू कराने के लिए विभागीय दबाव कांट्रैक्टर पर नहीं बन रहा है. विभागीय दबाव बने, तो ही काम शुरू हो सकेगा. मगर, विभागीय अधिकारी खामोश हैं. इस कारण से कांट्रैक्टर भी बेफिक्र हैं.
बोले अधिकारी: शिवनारायणपुर में नाला निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. कांट्रैक्टर पर काम शुरू करने के दबाव बनाया है. कांट्रैक्टर की ओर से मापी की जा रही है. जल्द ही नाला का निर्माण शुरू हो जायेगा.
राजकुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें