27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने की दुकान खोलने की अपील लोगों ने खरीदे घर के जरूरी सामान

नाथनगर : नाथनगर थाना चौक के पास दो पक्षों के बीच उपद्रव के बाद रविवार को पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती रही. इससे इलाके में शांति व्यवस्था कायम रही. लोग सड़कों पर आराम से निकलते दिखे. हालांकि नाथनगर इलाके का बाजार बंद रहा. नाथनगर थाना रोड, ललमटिया, […]

नाथनगर : नाथनगर थाना चौक के पास दो पक्षों के बीच उपद्रव के बाद रविवार को पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती रही. इससे इलाके में शांति व्यवस्था कायम रही. लोग सड़कों पर आराम से निकलते दिखे. हालांकि नाथनगर इलाके का बाजार बंद रहा. नाथनगर थाना रोड, ललमटिया, नरगा आदि इलाके की दुकानें नही खुलीं. लोगों के जीवन यापन में जरूरी सामग्री बिक रही थी. पुलिस और प्रशासन ने दुकान खोलने की अपील दुकानदारों से की.
बीस जगहों पर पुलिस बल तैनात : रविवार को इलाके में जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. भागलपुर के अलावा बांका व मुंगेर रेंज से भी पुलिस बल मंगा लिया गया. विक्रमशिला महोत्सव में भागलपुर पुलिस केंद्र से गये पुलिसकर्मियों को भी बुला लिया गया. नाथनगर इलाके के कुल 20 जगहों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
इसमें चंपापुल, मदनीनगर, तांतीबाजार, बिषहरी स्थान, महाशय ड्योढ़ी, मिर्गियासचक, चंपानगर मोड़, बाबूटोला मोड़, अनाथालय रोड, सरदारपुर, घोषीटोला, मनसकामना, सीटीएस, नाथनगर स्टेशन चौक, नरगा, कंझिया, भतोड़िया रोड, दिलदारपुर आदि इलाके के चौक शामिल हैं. इसमें एक महिला पुलिस भी शामिल है.स्थिति को नियंत्रण करने के लिये सीआरपीएफ की एक कंपनी मंगा ली गयी है. सोमवार को सीआरपीएफ ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए इलाके में फ्लैग मार्च किया.
दिन भर आइजी, कमिश्नर सहित तमाम अधिकारी करते रहे कैंप
शांति व्यवस्था बनाये रखने में कोई चूक नहीं हो, इसको लेकर तमाम वरीय पदाधिकारी दिन भर नाथनगर कैंप करते रहे. आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, कमिश्नर राजेश कुमार, डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, डीडीसी आनंद शर्मा के साथ साथ तमाम पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी नाथनगर थाने में डटे रहे. दिन भर एक के बाद एक अधिकारी आते-जाते रहे और स्थिति को नियंत्रित रखने को लेकर आपस में मंत्रणा करते रहे. स्पेशल ब्रांच की टीम सादे लिबास में इलाके में घूमती रही. पुलिस मुख्यालय दिन भर स्थिति को जानने के लिए अधिकारियों से संपर्क में दिखी.
दोनों पक्षों के 23 दुकानदारों की 10 लाख की संपत्ति की क्षति
शनिवार को उपद्रवियों द्वारा दुकान में घुस कर नुकसान करने की शिकायत लेकर रविवार को दोनों पक्षों के लोग नाथनगर थाना पहुंचे. पहले पक्ष के 19 लोगों ने करीब आठ लाख की संपत्ति का नुकसान होने की शिकायत की जिसमें फल , सब्जी, रिचार्ज दुकानदार आदि शामिल हैं.
दोनों ने एक-दूसरे पर तोड़फोड़, अगजनी व लूटपाट का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के बैग दुकानदार ने शिकायत दर्ज करायी. दूसके पक्ष के करीब 25 लोगों ने थाना पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें