24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन रद्द होने पर समर्थकों ने टीएनबी लॉ कॉलेज व विश्वविद्यालय में किया हंगामा

भागलपुर : छात्र संघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रत्याशी शुभम आनंद का नामांकन रद्द होने पर शनिवार को लॉ कॉलेज में हंगामा किया. आक्रोशित समर्थकों ने टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन के सामने प्रोक्टर का घेराव किया. समर्थक नामांकन रद्द नहीं करने की मांग पर प्रॉक्टर विलक्षण रविदास से उलझ गये. […]

भागलपुर : छात्र संघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रत्याशी शुभम आनंद का नामांकन रद्द होने पर शनिवार को लॉ कॉलेज में हंगामा किया. आक्रोशित समर्थकों ने टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन के सामने प्रोक्टर का घेराव किया. समर्थक नामांकन रद्द नहीं करने की मांग पर प्रॉक्टर विलक्षण रविदास से उलझ गये.

यहां भी शोर शराबा किया. मामला गर्म होता देख डीएसडब्ल्यू भी अपने कार्यालय से बाहर निकल गये. चुनाव शिकायत निवारण कोषांग को मिले आवेदन पर हम के प्रत्याशी रहे शुभम कुमार पर मुकादमा दर्ज होने पर नामांकन रद्द किया गया था. इसे लेकर लॉ कॉलेज में 50 से अधिक की संख्या में समर्थकों ने हंगामा किया. सेमेस्टर छह की चल रही मौखिक परीक्षा को भी बंद कराने की कोशिश किया. लेकिन प्राचार्य के समझाने-बुझाने के बाद आंदोलित छात्र शांत हुए. समर्थकों द्वारा प्राचार्य से उम्मीदवारी रद्द करने की कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की गयी. लेकिन विवि से कॉपी कॉलेज को नहीं भेजी गयी थी. कॉपी लेने के लिए आंदाेलित छात्र एक से डेढ़ घंटे तक कॉलेज में जमे रहे. कॉपी नहीं मिलने पर आक्रोशित समर्थक विवि पहुंचे गये.

मामले को लेकर डीएसडब्ल्यू ने बताया कि लॉ की परीक्षा के दौरान छात्र शुभम आनंद समेत आठ छात्रों पर केंद्राधीक्षक को छत से फेंकने की कोशिश का आरोप है. हालांकि मामले को लेकर 19 फरवरी को ही विवि थाना में अज्ञात 50 छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. लॉ कॉलेज द्वारा आठ मार्च को नौ छात्रों का नाम विवि को उपलब्ध कराया गया था. इसके बाद विवि ने पुलिस को 14 मार्च को उन नौ छात्रों का नाम उपलब्ध कराया है. केस तो पूर्व में ही किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि चुनाव शिकायत को लेकर 15 मार्च तक समय निर्धारित था. शिकायत के आये आवेदन पर 16 मार्च को शिकायत निवारण कोषांग की बैठक हुई. इसमें सभी चुनाव अधिकारी की सर्वसम्मति से निर्णय आने के बाद शुभम आनंद की उम्मीदवारी रद्द की गयी. वहीं, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडे ने आंदोलन कर रहे समर्थकों से वार्ता के दौरान कहा कि मामले को लेकर मुख्य निर्वाची पदाधिकारी से बात करेंगे. छात्र संगठन हम के विवि अध्यक्ष सौरभ झा ने कहा कि विवि में जो हो रहा है, काफी दुखद है. एनएसयूआइ के संयोजक बमबम प्रीत ने कहा कि चुनाव में जात-पात को तवज्जो दिया जा रहा है. जिला प्रशासन से 24 घंटे के अंदर डीएसडब्ल्यू की गिरफ्तारी की मांग की है. मांग पूरा नहीं होने पर जिला प्रशासन का पुतला फूंकने की बात कही. छात्र नेता धर्मराज ने डीएसडब्ल्यू की इस्तीफा की मांग की है.
नामांकन रद्द की शिकायत राजभवन से की : एमसीए विभाग के छात्र व विज्ञान संकाय के काउंसेलर सदस्य के प्रत्याशी के लिए कुश पांडेय का नामांकन रद्द होने पर शनिवार को इसकी लिखित शिकायत राजभवन को फैक्स भेज कर की गयी. कुश पांडेय ने बताया कि ऐसे छात्रों का नामांकन रद्द नहीं होगा, जिस पर व्यक्तिगत तौर पर प्राथमिकी की गयी हो. कुश ने राज्यपाल से अविलंब कार्रवाई की मांग की है. वहीं, चुनाव को लेकर एबीवीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि संगठन छात्रों की समस्या को प्रमुखता के साथ विवि में उठायेगा. मौके पर आनंद कुमार, संजय झा, राजेश श्रीवास्तव, कुणाल तिवारी आदि उपस्थित थे.
अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत : प्रशासनिक भवन में हंगामे के बाद टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्र निलेश कुमार ने डीएसडब्ल्यू डॉ योगेंद्र व डॉ रामप्रवेश सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. छात्र ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत किया गया कि टीएनबी लॉ कॉलेज के ही शुभम आनंद का नामांकन वापस लेने की मांग करने डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे थे. जहां पर यह घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें