भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी, मेडिसिन व सर्जरी वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ेगी. मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी में बेड की संख्या डेढ़ गुना जबकि मेडिसिन व सर्जरी में दोगुनी हो जायेगी. इसको लेकर सूबे के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने हॉस्पिटल प्रशासन से 21 मार्च तक प्रस्ताव मांगा है. मायागंज हाॅस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में अभी 40 बेड, मेडिसिन व सर्जरी वार्ड में 100-100 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है. ये बेड हर वक्त फुल रहते हैं.
लेकिन इमरजेंसी व सर्जरी वार्ड में हर रोज 40-50 मरीज जमीन पर इलाज कराने को मजबूर हैं. इमरजेंसी में अतिरिक्त 60 बेड, मेडिसिन व सर्जरी में बेड की संख्या 100-100 बढ़ाने की मांग लंबे अर्से से हो रही थी. बुधवार प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ ने जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा व अधीक्षक डॉ आरसी मंडल के साथ बैठक की. उस बैठक में यह मुद्दा भी उठा. प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या 100, सर्जरी व मेडिसिन विभाग में कुल बेड की संख्या 200-200 तक करने के लिए उनके पास क्या कार्ययोजना है. कहां बनेगा और इसके लिए क्या-क्या जरूरत होगी, इसका पूरा डिटेल दें. वे पूरा करेंगे.