25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनू सिंह मौत मामले में आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी

पिता लगायेंगे वरीय अधिकारियों के पास गुहार भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के समीप जमीन कारोबारी राजीव कुमार सिंह की पत्नी मीनू सिंह मौत मामले में पिता द्वारा पति के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराये जाने के बाद गुरुवार को भी नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई. मृतका के पिता एसआइ […]

पिता लगायेंगे वरीय अधिकारियों के पास गुहार

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के समीप जमीन कारोबारी राजीव कुमार सिंह की पत्नी मीनू सिंह मौत मामले में पिता द्वारा पति के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराये जाने के बाद गुरुवार को भी नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई. मृतका के पिता एसआइ सतीश चंद्र सिंह इस बाबत वरीय पुलिस अधिकारियों के पास आरोपी की गिरफ्तारी को लिए गुहार लगायेंगे. वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
मृतका के पिता ने बताया कि एक पुलिसकर्मी होने के नाते उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया है. घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के अनुसार कहीं से भी मामला आत्महत्या का नहीं लग रहा है. उन्होंने बताया कि वह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे. हालांकि पति राजीव कुमार सिंह का कहना है कि मीनू ने आत्मग्लानि की वजह से आत्महत्या कर ली.
नहीं लिया गया फिंगरप्रिंट. मृतका के पिता का आरोप है कि पुलिस को सबसे पहले घटनास्थल से दरवाजों और अन्य जगहों से फिंगरप्रिंट लिए जाने तक कमरे को सील कर देना चाहिए था. ऐसे में आरोपी घटनास्थल से छेड़छाड़ की भरपूर कोशिश कर सकता है. वहीं मीनू के पिता के अनुसार गले में दुपट्टे से लटकने का कहीं निशान नहीं मिला. गले में मिला निशान किसी पतली रस्सी का है न कि डुपट्टे का. उन्होंने बताया कि एेसे कई साक्ष्य हैं जो पुलिस अनुसंधान में सामने आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें