Advertisement
कमिश्नरी कंपाउंड के क्वार्टर में पंखे से लटका मिला युवती का शव
भागलपुर. जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट रोड स्थित कमिश्नरी कंपाउंड के क्वार्टर में संदेहास्पद परिस्थिति में 21 वर्षीय युवती लूसी कुमारी का शव पंखे से लटका मिला. मामले में परिजन हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं परिजनों के पहुंचने पर उक्त जगह से तीन लड़कों को भागते हुए देखा गया है. […]
भागलपुर. जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट रोड स्थित कमिश्नरी कंपाउंड के क्वार्टर में संदेहास्पद परिस्थिति में 21 वर्षीय युवती लूसी कुमारी का शव पंखे से लटका मिला. मामले में परिजन हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं परिजनों के पहुंचने पर उक्त जगह से तीन लड़कों को भागते हुए देखा गया है. मामले में दुष्कर्म कर हत्या किये जाने की बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. घटनास्थल से पहुंची पुलिस ने उक्त युवती के तीन माह पहले कोर्ट में शादी करनेवाले प्रेमी को हिरासत में ले लिया है.
वहीं मौके पर सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर समेत जोगसर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंच कर जांच की. घटना शाम साढ़े छह बजे की है जब कमिश्नरी में बतौर सफाइकर्मी काम करनेवाली मृतका की दादी सुदामा देवी काम से लौटी थी तो देखा कि क्वार्टर का दरवाजा भीतर से बंद है. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी जब लूसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने आसपास के लोगों को लूसी की मां को फोन करने को कहा.
तिलकामांझी चौक पर गाय को खिलाने के लिए खल्ली लाने गयी मां मीना देवी और उसके दो बेटे सौरभ और गौरव जब क्वार्टर पहुंचे तो वहां से उन्होंने तीन लड़कों को भागते हुए देखा. इसके बाद गौरव ने उक्त कमरे के दरवाजे को धक्का देकर उसे तोड़ दिया. वहीं भीतर के कमरे में टॉर्च जलाने पर देखा कि उसकी बहन का शव पंखे से लटका हुआ था. वहीं उक्त कमरे का दूसरा दरवाजा जोकि क्वार्टर से बाहर जाने के लिए बना था वह खुला पाया. इस बात की जानकारी सौरभ ने फौरन जोगसर थाना पहुंच पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे पर साड़ी के फंदे से लटके शव को उतारा. युवती के होंठ पर कटे का निशान मिलने पर युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement