25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कजरैली-सजौर में खुलेआम चल रहा है अवैध बालू का कारोबार

नाथनगर : एक तरफ सरकार अवैध बालू उठाव के खिलाफ सख्ती बरत रही है, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बालू माफिया खुलेआम अवैध बालू उठा रहे हैं. कजरैली -सजौर थाना क्षेत्र में विभिन्न सरकारी और निजी जमीनों से बालू का अवैध उठाव जारी है. सबसे ज्यादा उठाव इन दिनों सजौर […]

नाथनगर : एक तरफ सरकार अवैध बालू उठाव के खिलाफ सख्ती बरत रही है, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बालू माफिया खुलेआम अवैध बालू उठा रहे हैं. कजरैली -सजौर थाना क्षेत्र में विभिन्न सरकारी और निजी जमीनों से बालू का अवैध उठाव जारी है. सबसे ज्यादा उठाव इन दिनों सजौर क्षेत्र से हो रहा है. सूत्रों की मानें तो अंधरी नदी व उसके आसपास सौखड़ ,चंद्रमा, दरियापुर आदि इलाके में अवैध बालू का खेल जारी है. रोजाना 50 से 70 ट्रैक्टर बालू उठाव हो रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन माफियाओं की सजौर पुलिस से मिलीभगत है. इलाके के दो दलाल थाने में बैठे रहते हैं जो बालू गाडी मैनेज करने और माफियाओ से पैसे वसूलने का काम करते हैं.

वहीं कजरैली पुलिस बालू माफियाओं द्वारा लगातार हमला किये जाने से उन पर कार्रवाई करने से पीछे हट रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो थाना प्रभारी कौशल भारती ने योगदान देने के बाद अवैध बालू के खिलाफ सख्ती बरती. मगर अक्तूबर 2017 में अवैध बालू लदा वाहन पकड़ने गयी पुलिस पर तमौनी गांव के पास माफियाओं ने जब से हमला किया है तब से पुलिस सहम गयी है. इस मामले के आरोपित को पकड़ने के लिये स्थानीय पुलिस ने अपने वरीय अधिकारी से अतिरिक्त बल मांगा था,
मगर उनका सहयोग नहीं मिला. बता दें िक शनिवार रात बालू उठाने से मना करने पर भतोड़िया के माफियाओं ने सौखड़ के ग्रामीणों पर 50 राउंड गोलियां चला दी. मामले मे 12 नामजद व 50 अज्ञात आरोपित बनाये गये हैं.
कजरैली पुलिस बालू रोकने मे बेबस,कनिय से लेकर वरिय तक हटे पीछे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें