भागलपुर : नवगछिया अनुमंडल को पूर्ण रूप से जिला का दर्जा मिले इसके लिए भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड से लेकर नारायणपुर तक पैदल मार्च करेंगे. 36 किलोमीटर इस पैदल मार्च में सांसद के साथ राजद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. सोमवार को तिलकामांझी स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में सांसद श्री मंडल ने बताया कि नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा मिले इसको लेकर मंगलवार से पैदल मार्च कर आंदोलन की शुरुआत की जायेगी.
सांसद ने कहा कि दूसरे चरण में प्रखंड में धरना कार्यक्रम होगा. उसके बाद हर प्रखंड में पैदल मार्च होगा. सांसद ने कहा कि महाधरना में तेजस्वी यादव भी आयेंगे. इसके बाद भूख हड़ताल और अंत में भागलपुर से पटना तक पैदल मार्च होगा और सीएम का घेराव किया जायेगा.