23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे समझें स्मार्ट सिटी कंपनी की कार्यप्रणाली

शहरी विकास मंत्रालय की टीम ने चार घंटे तक की मंत्रणा स्मार्ट सड़क का टेंडर भी एक सप्ताह के भीतर होने की उम्मीद भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की कार्यप्रणाली को समझना हो तो इन दिनों की हुई गतिविधि देख कर समझा जा सकता है. कंपनी लांचिंग के 425 दिन तथा पीडीएमसी(एक्सपर्ट एजेंसी) का […]

शहरी विकास मंत्रालय की टीम ने चार घंटे तक की मंत्रणा
स्मार्ट सड़क का टेंडर भी एक सप्ताह के भीतर होने की उम्मीद
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की कार्यप्रणाली को समझना हो तो इन दिनों की हुई गतिविधि देख कर समझा जा सकता है. कंपनी लांचिंग के 425 दिन तथा पीडीएमसी(एक्सपर्ट एजेंसी) का गठन हुए 180 दिन हो गये, एक भी चयनित योजना की फाइल तैयार नहीं हो सकी थी.
छह मार्च को निदेशक मंडल की बैठक में पीडीएमसी और कंपनी के सीइओ सह नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा को हड़काया गया, तो मिशन मोड में योजना पर काम शुरू हो गया. बैठक के चार दिन बाद पीडीएमसी की टीम ने कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का खाका तैयार कर लिया. शहरी विकास मंत्रालय से आयी टीम को शुक्रवार को उक्त योजना का प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया.
स्मार्ट सिटी कंपनी के सीइओ सह नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के साथ मंत्रालय की टीम ने अलग-अलग योजना को लेकर चार घंटे तक मंत्रणा की. कंपनी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार के साथ भी अधिकारियों की बैठक हुई और प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गयी.
कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम:
योजना: कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से शहर में अपराध को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. सिस्टम के लागू होने से स्मार्ट सिटी की पुलिसिंग भी स्मार्ट हो जायेगी. सीसीटीवी से लेकर उनके निरंतर मॉनीटरिंग करने से पुलिस के काम करने के तरीके भी बदल जायेंगे. ट्रैफिक से लेकर अपराधियों की धरपकड़ में मदद मिलेगी.
यह हुआ: प्रेजेंटेशन तैयार करके योजना का रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) अपलोड होगा.
यह होगा: प्रपोजल के आधार पर इच्छुक कंपनी काम करने की टेंडर प्रक्रिया में भाग लेगी.
भागलपुर. शुक्रवार को बिजली चोरी के विरुद्ध विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत नया बाजार, खलीफाबाग चौक आदि जगहों पर छह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा और इसके आरोप में छह लाख रुपये तक का जुर्माना किया गया है. इंजीनियर के अनुसार शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
16 मार्च को होगी स्थायी समिति की बैठक
भागलपुर : 16 मार्च को निगम के स्थायी समिति की बैठक होगी. मेयर सीमा साहा ने बताया कि स्थायी समिति की बैठक की तिथि 16 मार्च को तय की गयी है. इससे पूर्व 12 मार्च को वृद्धा आश्रम संचालन समिति की बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें