24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी वार्ड में स्थायी सफाई कर्मियों की होगी तैनाती, साफ होगा इलाका

नयी व्यवस्था. नगर आयुक्त ने सभी जाेनल प्रभारियों के साथ की बैठक भागलपुर: सफाई व्यवस्था को धरातल पर लाने और सफाई कार्य को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने गुरुवार को स्वच्छता निरीक्षक और जाेनल प्रभारियों के साथ बैठक की. साथ ही कई निर्देश दिये. वहीं अब सभी स्थायी […]

नयी व्यवस्था. नगर आयुक्त ने सभी जाेनल प्रभारियों के साथ की बैठक
भागलपुर: सफाई व्यवस्था को धरातल पर लाने और सफाई कार्य को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने गुरुवार को स्वच्छता निरीक्षक और जाेनल प्रभारियों के साथ बैठक की.
साथ ही कई निर्देश दिये. वहीं अब सभी स्थायी सफाई कर्मियों की एक से 51 वार्ड में तैनाती की जायेगी. यह संख्या दो से लेकर तीन होगी. अभी एक से 36 वार्ड में अस्थायी सफाई कर्मी की तैनाती है. 37 से 51 वार्ड में स्थायी सफाई कर्मियों की तैनाती है. नगर निगम में सभी वार्ड के सभी सफाई प्रभारी और कई सफाई कर्मी भी आये हुए थे.
पांच जोन में बांटा गया सफाई का काम, नाला सफाई के लिए टीम: नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई व्यवस्था को पांच जोन में बांटा गया है. हर जोन में 10 सफाई कर्मी, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी दिया गया है. नाला की सफाई भी होगी. नगर आयुक्त ने सभी विभाग के प्रभारियों के साथ बैठक की निगम कार्यों की समीक्षा की और कई निर्देश दिये.
सभी संवेदक तीन दिनों में काम शुरू करें, नहीं तो ठेका रद्द: वहीं गुरुवार को ही नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने सभी संवेदकों के साथ बैठक कर योजना पर तीन दिन में काम शुरू करने का निर्देश दिया है. तीन दिन में काम नहीं शुरू करने वाले संवेदक के कार्य को रिसाइन कर दिया जायेगा.
आज से सभी वार्ड में लगेगा शिविर, : नगर विकास एंव आवास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना को गति प्रदान करने के लिए नौ व 10 मार्च को हर वार्ड में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में वैसे सभी शौचालय विहीन परिवारों से व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का आवेदन प्राप्त किया जाना है, जिन्हें स्वयं का जमीन उपलब्ध है. इस तिथि को प्राप्त आवेदन पत्र के बाद 16 मार्च से 17 मार्च को दूसरा विशेष शिविर आयोजित किया जाना है.
भागलपुर. पटना की बैठक में मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डिपार्टमेंट की टीम, नगर आयुक्त और पीडीएमसी टीम लीडर भी मौजूद थे. उसी बैठक में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर काम करने को लेकर निर्देश भी मिला. वहीं गुरुवार को मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन के एक सदस्य पहुंचे. कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की आरएफपी की फाइल चेक की जा रही है. नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन के एक सदस्य भागलपुर पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का एनआइटी जारी कर दिया जायेगा. 17 मार्च को इसकी डिटेल को अपलोड कर दिया जायेगा. टेंडर की सारी प्रक्रिया को पूरी कर इस योजना पर दो माह में काम शुरू कर दिया जायेगा. कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की 206 करोड़ की याेजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें