Advertisement
”एसएमजे” में डेब्यू करेंगी भागलपुर की आयशा
भागलपुर : एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एसएमजे’ में डेब्यू करने जा रही हैं भागलपुर की आयशा शर्मा. इसमें जॉन अब्राहम धमाकेदार एक्शन में नजर आयेंगे. फिल्म का नाम एसएमजे है, इसका फुल फॉर्म अभी जारी नहीं किया गया है. इसका अनुमान दर्शक लगा सकते हैं. माना जा रहा है कि दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता […]
भागलपुर : एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एसएमजे’ में डेब्यू करने जा रही हैं भागलपुर की आयशा शर्मा. इसमें जॉन अब्राहम धमाकेदार एक्शन में नजर आयेंगे. फिल्म का नाम एसएमजे है, इसका फुल फॉर्म अभी जारी नहीं किया गया है. इसका अनुमान दर्शक लगा सकते हैं. माना जा रहा है कि दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बनी रहे, इसलिए फिल्म के नाम का फुल फॉर्म का खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म में काम कर रहीं आयशा शर्मा तुम बिन टू फेम नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं. नेहा शर्मा बॉलीवुड में पहले से जमी हैं और अभी तक उनकी कई फिल्में बड़े पर्दे पर आ चुकी हैं.
आयशा फिलहाल मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी है, लेकिन पहली ही फिल्म जॉन के साथ डेब्यू से उम्मीद है कि उनका फिल्मी सफर बेहतर होगा. हालांकि दर्शक ही तय करेंगे कि आयशा का अभिनय कितना पसंद आया. वर्तमान में आयशा फिल्म शूटिंग की तैयारी में जुटी हैं. सूत्र बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग 18 मार्च से शुरू
हो जायेगी. जॉन अब्राहम के साथ मनोज वाजपेयी भी लीड रोल में होंगे. फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी होंगे. निखिल आडवाणी व भूषण कुमार प्रोड्यूसर हैं.
नेहा की तरह आयशा को भी दर्शकों का स्नेह मिले
अभिनेत्री नेहा शर्मा व आयशा शर्मा के पिता अजीत शर्मा भागलपुर के विधायक हैं. श्री शर्मा ने बताया कि उन्हें आयशा की फिल्म की शूटिंग शुरू होने की सूचना मिली है. खुशी है कि नेहा बॉलीवुड में अच्छा काम कर रही है. आयशा भी अपनी इच्छा के अनुरूप अभिनय का ही क्षेत्र चुनी है, तो उनकी सफलता का कामना करते हैं. श्री शर्मा ने बताया कि नेहा को जिस तरह दर्शकों का प्यार मिला है, अपील है कि आयशा को भी मिले. इससे बिहार और देश का नाम रोशन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement