Advertisement
घबरायें नहीं, जहां होगी जरूरत, वहां बढ़ाये जायेंगे काउंटर, रोस्टर दुहरायेंगे
प्रभात खबर में छपी खबर पर एसडीओ ने लिया संज्ञान, कहा भागलपुर : प्रभात खबर में प्रखंडों में आरटीपीएस काउंटर पर आम लोगों को हो रही दिक्कत से संबंधित छपी खबर पर बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि आवेदक घबरायें नहीं, जहां पर राशन आवेदन का काउंटर कम […]
प्रभात खबर में छपी खबर पर एसडीओ ने लिया संज्ञान, कहा
भागलपुर : प्रभात खबर में प्रखंडों में आरटीपीएस काउंटर पर आम लोगों को हो रही दिक्कत से संबंधित छपी खबर पर बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि आवेदक घबरायें नहीं, जहां पर राशन आवेदन का काउंटर कम है, वहां पर जरूरत के हिसाब से काउंटर बढ़ाया जायेगा. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि एक भी पात्र परिवार राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा. जरूरत के हिसाब से आवेदन की तिथि भी बढ़ाई जायेगी. बता दें कि प्रभात खबर प्रखंडों में आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड आवेदकों की भीड़ होने व परेशानी के मामले को लगातार प्रमुखता से उठा रहा है. कई प्रखंड के काउंटर पर मारपीट तक की घटनाएं हो रही हैं. आवेदक सुबह से ही काउंटर में कतारबद्ध हो जाते हैं.
रोस्टर तब तक दुहरायेंगे, जब तक पात्र परिवार नहीं कर देते आवेदन
सदर एसडीओ ने कहा कि रोस्टर तब तक दुहरायेंगे, जब तक सभी पात्र परिवार का आवेदन नहीं आ जाता है. रोस्टर में जो वार्ड लिये गये हैं, वे आवेदक फिर से अपनी बारी का इंतजार करें. दोबारा से उनकी तिथि आ जायेगी. यह एक सतत प्रक्रिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement