Advertisement
कई पंचायतों के लोग उमड़े थे काउंटर पर, नहीं थी व्यवस्था, परेशान थे सब
नाथनगर : प्रखंड के आरटीपीएस में सोमवार से नया राशन कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया. इसको लेकर लोगों की जबरदस्त भीड़ थी. मंगलवार को राघोपुर, शंकरपुर, रन्नूचक, मकंदपुर, गाेसाईंदासपुर व रत्तीपुर बैरिया पंचायत के लाभुकों की भीड़ लग गयी. इसमें 35 लाभुकों की आवेदन जमा लिया गया. वहीं 13.3.18 से 20.3.18 तक नूरपुर, […]
नाथनगर : प्रखंड के आरटीपीएस में सोमवार से नया राशन कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया. इसको लेकर लोगों की जबरदस्त भीड़ थी. मंगलवार को राघोपुर, शंकरपुर, रन्नूचक, मकंदपुर, गाेसाईंदासपुर व रत्तीपुर बैरिया पंचायत के लाभुकों की भीड़ लग गयी.
इसमें 35 लाभुकों की आवेदन जमा लिया गया. वहीं 13.3.18 से 20.3.18 तक नूरपुर, निस्फ अंबै, गोराचौकी, भुवालपुर, रामपुर खुर्द पंचायत का आवेदन लिया जायेगा. आवेदन करने आये लोगों ने बताया कि उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
12 वार्डों के आये 529 राशन कार्ड के आवेदन
भागलपुर. निगम क्षेत्र में 12 वार्डों में 529 राशन कार्ड के आवेदन आये हैं. वार्ड-13 से 25 तक आवेदन 10 तारीख तक मिलेगा. विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर मुख्यालय से निर्देश दिया गया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये नजदीक के थाना को जिम्मेवारी दी गयी है.
अगर उनके स्तर से स्थिति नहीं संभलती है तो वे अनुमंडल को पहले ही सूचना देंगे. सदर अनुमंडल कार्यालय के निर्देश के तहत सभी वार्ड से रोस्टर वाइज राशन कार्ड आवेदन आने के बाद दोबारा से रोस्टर बनाये जायेंगे.
नहीं थी व्यवस्था, परेशान थे सब
सन्हौला. नया राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए मंगलवार को क्षेत्र के अमडंडा, बड़ी नाकी और सिलहन खजूरीया पंचायत के लाभुकों की प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह चार बजे से ही प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर लंबी कतार लग जाती है.
शाम में काउंटर बंद होने तक लाभुकों को कतार में खड़ा रहना पड़ता है. समय खत्म होने पर प्रत्येक दिन दर्जनों आवेदकों को निराश होकर लौटना पड़ता है. पूर्वी क्षेत्र के आवेदकों को ऑटो रिजर्व करके आना पड़ता है. महिला लाभुकों को पूरे दिन छोटे-छोटे बच्चों को प्रखंड परिसर में रख कतार में खड़ा रहना पड़ता है. कतार में खड़ी महिला राधा देवी, सोनी देवी, सुसन देवी, किरण देवी ने बताया कि चार बजे से ही कतार में खड़े हैं.
अभी भी काउंटर से काफी दूर है. पता नहीं आवेदन जमा हो पायेगा या नहीं. बच्चों को प्रखंड परिसर में खेलने के लिए छोड़ कर भूखे प्यासे कतार में खड़े हैं. मात्र एक काउंटर पर ही आवेदन जमा हो रहा है. आरटीपीएस कार्यालय के दो काउंटर पर आवेदन जमा होगा, तभी लाभुको की परेशानी दूर हो सकती है. आज 100 से अधिक आवेदन जमा हुआ. इस संबंध में बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि परेशानी सही है. संसाधन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. वरीय पदाधिकारियों के अनुसार जिन लाभुक का आवेदन आज जमा नहीं हो सका है, उन्हें दूसरे दिन मौका दिया जायेगा.
नवगछिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रखंड के खैरपुर, कदवा पंचायत के सभी ग्रामीण महिला और पुरुष राशन कार्ड बनाने आये थे. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिन लोगों का अब तक राशन कार्ड नहीं बन सका है, ऐसे लाभुकों के लिए सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
खैरपुर कदवा पंचायत से आवेदन जमा करने आयी महिला गुड़िया देवी, सूमन देवी, मनोरमा देवी, कमला देवी, चमेली देवी ने कहा कि हमलोग सुबह आठ बजे ही घर से राशनकार्ड बनाने के लिए यहां पर पहुंचे हैं. छह घंटे से हम लोग भूखे प्यासे घर में अपने बच्चों को छोड़ कर यहां लाइन में लग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
महिलाओं ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां पर महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ती नहीं हुई है. जिससे काफी परेशानी हो रही है. एक दिन में एक पंचायत का ही आवेदन लिया जा रहा है इससे फार्म जमा करने में परेशानी हाे रही है.
आधे लोग फाॅर्म जमा ही नहीं कर पाते हैं. नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी. नया रोस्टर निकाल हर पंचायत का फिर से फॉर्म लिया जायेगा. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा को पत्र लिखकर महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जल्द की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement