27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ : पहले दिन 125 गैरहाजिर, 3241 ने दी परीक्षा

भागलपुर : सीबीएसइ प्लस टू की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा हुई.नवयुग विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर नरगा कोठी, एसकेपी विद्या मंदिर, सेंट्रल स्कूल और सेंट जोसफ स्कूल कहलगांव में कुल 3241 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 125 अनुपस्थित रहे. केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. सभी […]

भागलपुर : सीबीएसइ प्लस टू की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा हुई.नवयुग विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर नरगा कोठी, एसकेपी विद्या मंदिर, सेंट्रल स्कूल और सेंट जोसफ स्कूल कहलगांव में कुल 3241 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 125 अनुपस्थित रहे. केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. सभी केंद्र के बाहर पुलिस बल तैनात थे. मंगलवार से सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा शुरू होगी. मैट्रिक परीक्षा में 26 स्कूलों के 4500 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं.
बच्चों ने कहा, आसान थे प्रश्न
परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान तैर रही थी. बच्चों ने कहा कि अंग्रेजी के प्रश्न आसान थे. अंकिता ने कहा कि प्रश्न आसान थे. सत्यप्रकाश ने भी कहा कि सभी प्रश्नों का उन्होंने जवाब दिया.
परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न : सिटी कोऑर्डिनेटर
सीबीएसइ के सिटी कोऑर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने कहा कि सभी छह केंद्रों पर प्लस टू की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. मैट्रिक की परीक्षा भी मंगलवार से शुरू हो जायेगी.
आज की परीक्षा
12वीं के विद्यार्थी डांस व कल्चर की परीक्षा देंगे. 10वीं के विद्यार्थी हिंदी की परीक्षा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें