Advertisement
3.38 करोड़ के बोल्डर रोकेंगे सबौर में बाढ़
भागलपुर : कृषि विश्वविद्यालय को बाढ़ से बचाने की कवायद तेज हो गयी है. बचाव कार्य पर पहले जहां दो करोड़ 81 लाख 51 हजार रुपये खर्च होना था, वहीं अब तीन करोड़ 38 लाख 49 हजार रुपये खर्च होगा. कृषि विभाग ने अतिरिक्त 56.98 लाख रुपये जल संसाधन विभाग को दिया है. साथ ही […]
भागलपुर : कृषि विश्वविद्यालय को बाढ़ से बचाने की कवायद तेज हो गयी है. बचाव कार्य पर पहले जहां दो करोड़ 81 लाख 51 हजार रुपये खर्च होना था, वहीं अब तीन करोड़ 38 लाख 49 हजार रुपये खर्च होगा. कृषि विभाग ने अतिरिक्त 56.98 लाख रुपये जल संसाधन विभाग को दिया है.
साथ ही अतिरिक्त राशि की निकासी व स्वीकृति प्रदान करने से संबंधित नोटिफिकेशन प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने वित्त विभाग के महालेखाकार को जारी कर दिया है. बचाव कार्य कृषि विश्वविद्यालय के उत्तरी भाग में होगा. इससे सबौर भी बाढ़ की चपेट में आने से बचेगा.
कृषि विभाग ने दी अतिरिक्त राशि
कृषि विद्यालय के उत्तरी भाग के गंगा तटबंध को जियो बैग से बचाव कार्य होना था. इस कार्य पर दो करोड़ 81 लाख 51 हजार रुपये खर्च आ रहा था.
वहीं, जब बोल्डर से बचाव कार्य का आकलन किया गया, तो इस पर तीन करोड़ 38 लाख 49 हजार रुपये खर्च आया. महज 56.98 लाख रुपये अतिरिक्त राशि के चलते बोल्डर कार्य नहीं होता देख कृषि विभाग निकासी व स्वीकृति दे दी है, ताकि जियो बैग के बदले बोल्डर से तटबंध को बचाया जा सके. बोल्डर कार्य पर खर्च के लिए स्वीकृत अतिरिक्त राशि 56.98 लाख रुपये पर यदि ब्याज मिलता है, तो उसे भी काम में लगाया जायेगा.
इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे नहीं होगा गंगा तट का बचाव कार्य : इस बार इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा तट का बचाव कार्य नहीं होगा. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी के अनुसार पिछले साल के कार्यों से तटबंध सुरक्षित है.
मनियारचक में होगा गंगा कटाव निरोधक काम, खर्च होंगे 298 करोड़ गंगा के दायें तट पर मनियारचक में कटाव निरोधक कार्य कराने की मंजूरी मिल गयी है. कटाव निरोधक कार्य पर 298 करोड़ खर्च होंगे. कार्य को पूरा कराने के लिए 15 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके लिए टेंडर निकाल दिया है. टेक्निकल बिड छह मार्च को खुलेगा. टेक्निकल बिड में सफल कांट्रैक्टरों का वित्तीय बिड खुलेगा. जिस कांट्रैक्टर के नाम वित्तीय बिड खुलेगा, उनके नाम वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement