25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलिका दहन आज शाम कल रंगों में डूबेगा भागलपुर

रंग उत्सव. शहर में होली को लेकर उल्लास, विविध आयोजन 24 घंटे चालू रहेगा समाहरणालय का कंट्रोल रूम भागलपुर : होली का इंतजार खत्म हुआ. गुरुवार को होलिका दहन होगा. शुक्रवार को रंगों का खेल होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा के मुताबिक गुरुवार को क्षयवती पूर्णिमा में भद्रा 6:58 बजे शाम को समाप्त हो जायेगा. […]

रंग उत्सव. शहर में होली को लेकर उल्लास, विविध आयोजन
24 घंटे चालू रहेगा समाहरणालय का कंट्रोल रूम
भागलपुर : होली का इंतजार खत्म हुआ. गुरुवार को होलिका दहन होगा. शुक्रवार को रंगों का खेल होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा के मुताबिक गुरुवार को क्षयवती पूर्णिमा में भद्रा 6:58 बजे शाम को समाप्त हो जायेगा. इसके बाद होलिका दहन का मुहूर्त शुरू हो जायेगा. शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया जायेगा. होली की रात लोग इष्ट देवी-देवताओं की पूजा करेंगे.
होली पर अलर्ट रहेगा कंट्रोल रूम, पल-पल की गतिविधि होगी नोट : होली पर्व पर हुड़दंगी व अप्रिय घटनाओं को लेकर कंट्रोल रूम अलर्ट रहेगा. दूरभाष नंबर-0641-2421555 पर आज(गुरुवार) से लेकर चार मार्च तक फोन करके कोई भी समस्या की जानकारी दे सकते हैं.
कंट्रोल रूम से संबंधित क्षेत्र के दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को सूचना भेज कर वहां पर समाधान के कदम उठाये जायेंगे. कंट्रोल रूम में शराब तस्करी की भी जानकारी दी जा सकती है. चोरी-छिपे शराब की बिक्री को लेकर भी सघन छापेमारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें