Advertisement
गड़ासे से हाथ पर किया था वार पैर की नसों को कलाई में लगाया
भागलपुर : जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के आरपीएफ बैरक के निकट सोमवार अल सुबह अपराधियों ने अंकिता शर्मा (18)की कलाई काट हाथों को अलग कर दिया था. मंगलवार को उसके कलाइयों को डॉ इम्तियाज के नर्सिंग होम में सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे पटना स्थित नागेश्वर हॉस्पिटल भेज दिया गया, […]
भागलपुर : जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के आरपीएफ बैरक के निकट सोमवार अल सुबह अपराधियों ने अंकिता शर्मा (18)की कलाई काट हाथों को अलग कर दिया था. मंगलवार को उसके कलाइयों को डॉ इम्तियाज के नर्सिंग होम में सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे पटना स्थित नागेश्वर हॉस्पिटल भेज दिया गया, जहां प्लास्टिक सर्जनों की टीम की देखरेख में अंकिता का इलाज हो रहा है. होश आने के बाद भी युवती ने पूछताछ में कुछ भी नहीं बताया.
डॉ इम्तियाज रहमान ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान देखा गया कि युवती की कलाइयों पर बुरी तरह वार कर उसे काट दिया गया था. गड़ासे से कई बार कलाइयों पर वार करने से नस और हड्डियां दोनों बुरी तरह चूर हो गयी थी, जिससे ऑपरेशन करना काफी पेचीदा हो गया था. युवती के पैरों से दो नसों को निकाल कर कलाइयों में जोड़ा गया. ऑपरेशन के कुछ ही घंटों बाद युवती के अंगूठों में हलचल देखी गयी थी. उन्होंने बताया कि अगले चार दिनों तक वेट एंड वाच की स्थिति रहेगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
युवती के परिजनों ने भी मामले में कुछ भी बात करने से इंकार कर दिया. डीआइजी विकास वैभव ने बताया कि जिस हथियार से युवती की कलाई काटी गयी थी, उसे बरामद कर लिया गया है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement