25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं भेजा बार कोड, रिजल्ट होगा लेट

एक निष्कासित, 515 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा मैट्रिक परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण करायी गयी भागलपुर : जिले के 57 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक परीक्षा मंगलवार को लगभग समाप्त हो चुकी है. सिर्फ एेच्छिक विषय की परीक्षा बुधवार को होनी है. दूसरी ओर मैट्रिक की अब तक हुई परीक्षा की कॉपियां अभी तक रखी है. […]

एक निष्कासित, 515 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण करायी गयी
भागलपुर : जिले के 57 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक परीक्षा मंगलवार को लगभग समाप्त हो चुकी है. सिर्फ एेच्छिक विषय की परीक्षा बुधवार को होनी है. दूसरी ओर मैट्रिक की अब तक हुई परीक्षा की कॉपियां अभी तक रखी है.
उसे मूल्यांकन केंद्र पर भेजा जाना तो दूर, मूल्यांकन केंद्र पर भेजने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है. वजह यह है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभी तक उत्तर पुस्तिकाओं के लिए बार कोड नहीं भेजा है, ताकि कॉपियों की कोडिंग की जा सके. कहा जा रहा है कि होली के बाद बार कोड आयेगा, इसके बाद कोडिंग की जायेगी फिर मूल्यांकन केंद्र भेजी जायेगी. इस कारण मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार भी विलंब की संभावना है.
दूसरी ओर मंगलवार को प्रथम पाली में कदाचार करने के आरोप में मारवाड़ी पाठशाला से एक छात्र को निष्कासित किया गया है, जबकि परीक्षा में सख्ती से दोनों पाली मिला कर 515 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण करायी गयी है. एक केंद्र को छोड़ बाकी केंद्रों से किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है.
परीक्षा समाप्त और उड़ने लगे अबीर-गुलाल: मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा में मुख्य विषय की परीक्षा समाप्त होने पर केंद्रों पर होली उत्सव जैसा माहौल रहा.
परीक्षा देकर निकले छात्रों ने दोनों पाली में जम कर होली खेली व मस्ती की. केंद्र पर कोई डांस कर रहा था, तो कोई होली की गीत बिना सूर के ही गा रहा था. सीएमएस स्कूल से परीक्षा देकर निकले अभिनव कुमार, संतोष कुमार, ऋषव ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से परीक्षा को लेकर तनाव में थे.
परीक्षा समाप्त हो चुकी है. अब होली अपने दोस्तों के साथ खेलेंगे. छात्र मनीष, गौरव व अमित कुमार ने बताया कि तनाव का समय समाप्त हो चुका है. अब मौज व मस्ती का समय है. परीक्षा अच्छी गयी है, होली जम कर खेलेंगे.
दो दर्जन से अधिक छात्र निष्कासित : मैट्रिक परीक्षा में सख्ती से परीक्षा में 57 केंद्रों से दो दर्जन से अधिक छात्रों को चिट्ठा-पुर्जा व मुन्ना भाई के आरोप में निष्कासित किया गया है.
शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा नियम के तहत उन छात्रों पर कार्रवाई की गयी है. हालांकि शिक्षा विभाग ने पूर्व से दावा कर रखा था कि एक भी केंद्र पर चिट्ठा-पूर्जा अंदर नहीं जाने दिया जायेगा. इसे लेकर केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगाया था.
इसके बाद भी छात्र चिट्ठा-पूर्जा के साथ परीक्षा हॉल तक पहुंच गये. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो हजार से अधिक छात्रों ने सख्ती के कारण परीक्षा छोड़ दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें