Advertisement
नगर निगम के खाते में एक अरब 10 करोड़ का यार्ड नहीं बना पा रहा
भागलपुर : निगम का वर्ष 2018-19 का बजट मंगलवार को निगम सभाकक्ष में पेश होगा. इसको लेकर पिछले आठ माह से वार्ड में विकास नहीं होने से नाराज पार्षदों ने सोमवार को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के साथ विमर्श किया. निगम कार्यालय में विमर्श के लिए पार्षदों को मेयर ने बुलाया […]
भागलपुर : निगम का वर्ष 2018-19 का बजट मंगलवार को निगम सभाकक्ष में पेश होगा. इसको लेकर पिछले आठ माह से वार्ड में विकास नहीं होने से नाराज पार्षदों ने सोमवार को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के साथ विमर्श किया.
निगम कार्यालय में विमर्श के लिए पार्षदों को मेयर ने बुलाया था. पार्षदों का विचार था कि बजट का बहिष्कार किया जाये, लेकिन मेयर ने कहा कि विरोध होगा तो कोई भी काम नहीं हो पायेगा. विमर्श के दौरान पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब तक पहले की योजना पर चर्चा और निर्णय नहीं होगा, तब तक बजट पर चर्चा नहीं होगी.
एक महिला पार्षद ने कहा कि हमलाेगों को सिर्फ योजना का सब्जबाग दिखाया जा रहा है, काम नहीं हो रहा है. बजट में बैग नहीं दिये जाने की बात पर पार्षदों में रोष था. उनका कहना था कि अभी बैग की खरीद पर ऑडिट की बात आ रही है, तो पहले के बजट में कैसे खरीद की गयी. बैठक में डिप्टी मेयर ने कहा कि जब जवाबदेही ही नहीं ले सकते हैं, तो जवाबदेही को बांट दिया जाये हमलोग करेंगे.
नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि बैग देने का नियम नहीं है, जाे नियम है उसी के अनुसार काम हो रहा है. योजना पर काम तेजी से हाेगा. 19 डीप बोरिंग और वार्ड में एक प्याऊ के निर्माण का टेंडर हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement