25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधीक्षक ने दो इंटर्न व दो पीजी डॉक्टरों के खिलाफ की कार्रवाई

भागलपुर : ड्यूटी से गायब रहे दो-दो इंटर्न व पीजी डॉक्टरों के खिलाफ अधीक्षक ने साेमवार को कार्रवाई की. इसके तहत दो अनुपस्थित इंटर्न डॉक्टर का एक दिन का वेतन रोकते हुए एक दिन का सर्विस ब्रेक कर दिया. जबकि दोनों पीजी डॉक्टरों का एक दिन का वेतन रोकते हुए आगे की कार्रवाई के लिए […]

भागलपुर : ड्यूटी से गायब रहे दो-दो इंटर्न व पीजी डॉक्टरों के खिलाफ अधीक्षक ने साेमवार को कार्रवाई की. इसके तहत दो अनुपस्थित इंटर्न डॉक्टर का एक दिन का वेतन रोकते हुए एक दिन का सर्विस ब्रेक कर दिया.
जबकि दोनों पीजी डॉक्टरों का एक दिन का वेतन रोकते हुए आगे की कार्रवाई के लिए जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य को पत्र लिख दिया. इस बाबत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि रविवार को इमरजेंसी के नाइट ड्यूटी (रात नौ बजे से लेकर सुबह सात बजे तक) में इंटर्न डॉ भवेश कुमार रजक, डॉ राजू कुमार, पीजी स्टूडेंट सर्जरी विभाग डॉ अमित कुमार व पीजी स्टूडेंट मेडिसिन डॉ सुधांशु शेखर की ड्यूटी थी. उन्हें रात साढ़े नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि इमरजेंसी के कुछ डॉक्टर ड्यूटी से गायब हैं. तत्काल उन्होंने इस बात की जानकारी इमरजेंसी प्रभारी सुरेश प्रसाद से ली. उन्होंने पता लगाया तो पता चला कि इंटर्न डॉ भवेश रजक, डॉ राजू कुमार व पीजी स्टूडेंट डॉ अमित कुमार, डॉ सुधांशु शेखर ड्यूटी पर नहीं हैं. जब अधीक्षक व इमरजेंसी प्रभारी ने कड़े तेवर अपनाया तो एक घंटे बाद चारों डॉक्टर ड्यूटी पर आ गये. इसलिए सोमवार को उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा गया है.
दवा रहते भी खरीदवा रहे थे : इमरजेंसी में दवा को लेकर यहां के जिम्मेदार किस हद तक सतर्क हैं, इसका जिम्मेदार इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार की रात में बस दुर्घटना में घायल मरीज को लगाने के लिए इमरजेंसी में टेटवैक का इंजेक्शन भरा पड़ा था. लेकिन यहां पर तैनात डॉक्टर व नर्स टेटवैक का इंजेक्शन नहीं है, नहीं है की बात कह कर मरीजों से बाहर से टेटवैक का इंजेक्शन लाने को बोल रहे थे.
इसकी जानकारी रविवार की देर रात में जब हॉस्पिटल के अधीक्षक को हुई तो उन्होंने तत्काल ही 20 पीस टेटवैक का इंजेक्शन बाहर से खरीदारी कर मंगाया. तब जाकर घायलों को टेटवैक का इंजेक्शन लग सका. इस बाबत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि सोमवार को उन्होंने पता किया तो पता चला कि स्टोर में पर्याप्त संख्या में टेटवैक का बढ़िया इंजेक्शन रखा हुआ था. लेकिन नर्सों एवं डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उन्हें बाहर से मंगवाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें