24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन ने बदला नियम सबौर में ट्रकों की होगी इंट्री

होली के बाद वाहनों को रखने व स्थल चयन का फैसला पहले की तरह नो इंट्री के समय में वाहनों का परिचालन भागलपुर : सड़कों पर वाहनों की लगी लंबी कतार को देखते हुए चौथे दिन जिला प्रशासन खबरदार हो गया. मैट्रिक परीक्षा और होली पर्व को देखते हुए जनता को किसी तरह की दिक्कत […]

होली के बाद वाहनों को रखने व स्थल चयन का फैसला
पहले की तरह नो इंट्री के समय में वाहनों का परिचालन
भागलपुर : सड़कों पर वाहनों की लगी लंबी कतार को देखते हुए चौथे दिन जिला प्रशासन खबरदार हो गया. मैट्रिक परीक्षा और होली पर्व को देखते हुए जनता को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन ने 20 फरवरी को दिये गये आदेश को शिथिल करते हुए नो इंट्री के समय सबौर में भारी वाहनों के परिचालन को पूर्व की भांति यथावत जारी रखने का निर्णय लिया है. नो इंट्री के समय में भारी वाहनों को रखने व रोकने के लिए स्थल चयन के संबंध में निर्णय अब होली के बाद लिया जायेगा.
नो इंट्री के समय भारी वाहनों को रखने के लिए स्थल के रूप में ममलखा, सबौर को चिह्नित किया गया था. इस निर्णय के बाद लगातार चार दिनों तक शहर जाम से अस्त व्यस्त रहा. सबौर के लोगों को तो राहत मिली, लेकिन शहर में स्थिति विकट हो गयी. शनिवार को तो हवाई अड्डा में सैकड़ों ट्रकों को दिन में लगाया गया. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारियों से हुई चर्चा व स्थानीय संगठनों के सुझाव को देखते हुए 20 फरवरी को दिये आदेश को प्रशासन ने शिथिल कर दिया है. डीएम आदेश तितरमार के आदेश के मुताबिक अब नो इंट्री के समय में भारी वाहनों को रखने व रोकने के लिए स्थल चयन के संबंध में निर्णय होली पर्व के बाद लिया जायेगा. नो इंट्री के समय भारी वाहनों का परिचालन पूर्व की भांति यथावत रहेगा.
जनता के दर्द को प्रभात खबर ने प्रशासन तक पहुंचाया
नो इंट्री को लेकर 20 फरवरी को प्रशासनिक आदेश के बाद चार दिनों तक जनता परेशान रही. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी ट्रैफिक जाम में उलझी दिखी. कामकाजी लोगों के अलावा परीक्षार्थियों को भी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा था. जनता के दर्द को प्रभात खबर ने जिला प्रशासन तक पहुंचाया. जिला प्रशासन ने जनता को राहत पहुंचायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें