टीएमबीयू : छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित
Advertisement
20 को मतदान, गिनती व परिणाम 21 मार्च को
टीएमबीयू : छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू)में 15 साल बाद छात्र संघ चुनाव की तीसरी बार तिथि घोषित कर दी गयी है. मतदान 20 को व गिनती और परिणाम 21 मार्च को घाेषित होंगे. छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को गेस्ट हाउस में डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू)में 15 साल बाद छात्र संघ चुनाव की तीसरी बार तिथि घोषित कर दी गयी है. मतदान 20 को व गिनती और परिणाम 21 मार्च को घाेषित होंगे. छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को गेस्ट हाउस में डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, वीसी प्रो नलिनीकांत झा, डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र व प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास आदि अधिकारियों की बैठक हुई. सर्वसम्मति से चुनाव की तिथि पर निर्णय लिये गये. जिला प्रशासन ने चुनाव में फुलप्रूफ सुरक्षा देने की सहमति प्रदान की है. चुनाव के विभिन्न बिंदुओं पर विचार हुआ. चुनावी घोषणा के बाद कॉलेजों व पीजी विभागों में आचार संहित लागू हो गया है. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो योंगेद्र ने बताया कि
20 को मतदान…
राजभवन रेगुलेशन के अनुसार चुनाव कराये जायेंगे. पर्चा दाखिल करने के लिए डेढ़ दिन का समय है. चुनाव संबंधित शिकायत के लिए उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं, उनकी शिकायत का निवारण कोषांग में निष्पादित किये जायेंगे. 28 फरवरी तक जिन छात्रों ने नामांकन कराया है, उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल किया जा रहा है. विवि में नामांकित सभी छात्र वोटर बनेंगे. परीक्षा दे चुके व रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी छात्र चुनाव में वोट डाल सकेंगे.
चुनाव प्रक्रिया की तिथि घोषित :
– कॉलेज व पीजी स्तर के लिए :
आठ मार्च- वोटर लिस्ट जारी होंगे
10 मार्च – गड़बड़ी सुधार के बाद अंतिम व फाइनल मतदाता सूची जारी होगी
12 मार्च – उम्मीदवार पर्चा भरेंगे, सुबह 10 से शाम चार बजे तक
13 मार्च – उम्मीदवार सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक पर्चा दाखिल करेंगे
– उम्मीदवार पर्चा भरेंगे, सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक, स्क्रूटनी भी उसी दिन
14 मार्च – उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं
15 मार्च – उम्मीदवार चुनाव संबंधित शिकायत कर सकते हैं
16 मार्च – शिकायत के समाधान को लेकर शिकायत निवारण कोषांग की बैठक
17 मार्च – उम्मीदवारों की अंतिम व फाइनल सूची जारी होगी
20 मार्च – सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान
21 मार्च – मतदान की गिनती व परिणाम
दूसरे फेज का चुनाव : विवि छात्र यूनियन के लिए
डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि कॉलेज व पीजी विभागों से प्रतिनिधि चुनने के बाद सूची तैयार की जायेगी. 22 से 31 मार्च तक दूसरे फेज का चुनाव संपन्न करा लिये जायेंगे.
विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में डीएम, एसएसपी व वीसी ने की बैठक
सर्वसम्मति से चुनाव तिथि पर बनी सहमति, 28 फरवरी तक नामांकित छात्र बनेंगे वोटर
मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योंगेद्र ने बताया कि राजभवन रेगुलेशन के अनुसार होगा चुनाव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement