भागलपुर: वार्ड 21 के दिगंबर सरकार लेन, गोनर लाल लेन सहित कई मोहल्ले में नगर निगम के वाटर सप्लाइ के नल से पानी के साथ कचरा व नानवेज निकल रहा है. नलों से पानी के साथ मुरगा के पंख,कीड़ा, मिट्टी व कजली निकल रहा है.
पार्षद के कहने पर भी कोई हल नहीं निकाला जा रहा है. यहां के लोग पानी लेते समय नल के टोटी पर कपड़ा बांध कर पानी लेते हैं.
कई बार तो पानी में बदबू आने लगती है. यह सिलसिला पिछले 20 दिनों से चल रहा है. वाटर सप्लाई के पानी पर आश्रित लोग मजबूरी में इस पानी को पी रहे हैं.