21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने जिप अध्यक्ष पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

शाहकुंड : बीआरसी में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में शिक्षकों ने बीइओ प्रतिमा कुमारी को आवेदन दिया है. शिक्षकों ने कहा है कि इसकी शिकायत प्राथमिक शिक्षा निदेशक, आयुक्त व डीएम से भी की जायेगी. […]

शाहकुंड : बीआरसी में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में शिक्षकों ने बीइओ प्रतिमा कुमारी को आवेदन दिया है. शिक्षकों ने कहा है कि इसकी शिकायत प्राथमिक शिक्षा निदेशक, आयुक्त व डीएम से भी की जायेगी. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक जयप्रकाश रजक, घनश्याम कुमार, सत्यनारायण, विभीषण दास, मनोरंजन कुमार सहित चार दर्जन शिक्षकों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में आरोप लगाया है

कि गत शनिवार को जिप अध्यक्ष प्रशिक्षण का निरीक्षण करने आये थे. शिक्षकों के उपस्थित रहने पर भी जिप अध्यक्ष ने उपस्थिति पंजी के बदले एमडीएम की पंजी पर खाली काॅलम में सहयोगी मनोज मंडल के इशारे पर उपस्थिति काट दी. उन्होंने शिक्षकों के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इधर नाराज शिक्षक प्रशिक्षण लेने से इनकार कर रहे हैं. शिक्षकों ने इसके पूर्व के प्रशिक्षण में भी अमर्यादित भाषा का उपयोग की बात कही है.

कहती हैं बीइओ : बीइओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि शिक्षकों की शिकायत मिली है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी है.
कहते हैं जिप अध्यक्ष : जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि नौ बजे से प्रशिक्षण शुरू होना था, लेकिन 10:30 बजे तक सिर्फ एक शिक्षक आये थे. उस शिक्षक की बात उसी समय डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान से भी करा दी थी. इसी कारण अन्य शिक्षकों को गैरहाजिर कर दिया. किसी शिक्षक से अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें