शाहकुंड : बीआरसी में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में शिक्षकों ने बीइओ प्रतिमा कुमारी को आवेदन दिया है. शिक्षकों ने कहा है कि इसकी शिकायत प्राथमिक शिक्षा निदेशक, आयुक्त व डीएम से भी की जायेगी. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक जयप्रकाश रजक, घनश्याम कुमार, सत्यनारायण, विभीषण दास, मनोरंजन कुमार सहित चार दर्जन शिक्षकों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में आरोप लगाया है
कि गत शनिवार को जिप अध्यक्ष प्रशिक्षण का निरीक्षण करने आये थे. शिक्षकों के उपस्थित रहने पर भी जिप अध्यक्ष ने उपस्थिति पंजी के बदले एमडीएम की पंजी पर खाली काॅलम में सहयोगी मनोज मंडल के इशारे पर उपस्थिति काट दी. उन्होंने शिक्षकों के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इधर नाराज शिक्षक प्रशिक्षण लेने से इनकार कर रहे हैं. शिक्षकों ने इसके पूर्व के प्रशिक्षण में भी अमर्यादित भाषा का उपयोग की बात कही है.