सबौर : डॉ अजय कुमार सिंह ने दीक्षांत समारोह पर के बारे बताते हुए कहा कि कुल 214 छात्र–छात्रओं को दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्रियां दी जायेगी. इनमें 9 को गोल्ड मेडल से नवाजा जायेगा. उन्होंने कहा कि स्नातक में 52 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किये हैं. इनमें […]
सबौर : डॉ अजय कुमार सिंह ने दीक्षांत समारोह पर के बारे बताते हुए कहा कि कुल 214 छात्र–छात्रओं को दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्रियां दी जायेगी. इनमें 9 को गोल्ड मेडल से नवाजा जायेगा. उन्होंने कहा कि स्नातक में 52 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किये हैं. इनमें से 47 छात्राएं व मात्र पांच छात्र हैं. मौके पर उपस्थित रजिस्ट्रार डॉ आर के सोहाने ने कहा कि अंडर ग्रेजुएट में 139, एमएससी में 69 एवं पीएचडी में 6 लोगों को डिग्रियां दी जायेगी.
यहां बेस्ट टीचरर्स एवार्ड भी देने की परंपरा शुरू की गयी है. इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के डीन एजी डॉ अरुण कुमार, डॉ आरआर सिंह, डॉ पीके सिंह, डॉ फिजा अहमद, डॉ रामदत्त आदि उपस्थित थे.
दीक्षांत समारोह का लाइव देख सकेंगे लोग : बीएयू के दीक्षांत समारोह को विश्व देखेगा. विश्वविद्यालय यू टयूब, फेसबुक आदि कई माध्यमों से लाइव टेलीकास्ट करेगा. विश्वविद्यालय के मीडिया सेंटर द्वारा इस प्रकार की हाइटेक व्यवस्था की गयी है. दीक्षांत समारोह के बाद आयोजित किसान मेले में मोबाइल एप लॉच होगा. यह किसानों के लिए काफी सहायक होगा.
छात्राओं का कृषि शिक्षा के प्रति रुझान की वजह : कृषि शिक्षा के प्रति छात्राओं का रुझान बढ़ा है. इस संबंध में वीसी डॉ अजय कुमार सिंह कहते हैं कि लड़कियों को इसमें सबसे ज्यादा नौकरी की संभावना दिख रही है. ऐसी नौकरियों जाे सामाजिक रूप से सम्मान दिलातीं हैं. यह नारी सशक्तीकरण का एक मूर्त रूप भी है.
ये होंगे गोल्ड मेडलिस्ट
शस्य विज्ञान के अखिलेश साह, मृदा विज्ञान की मुक्ता रानी, स्नातक कृषि की सर्वजीत कौर, वेटनरी से सुभाष कुमार दास आर्य, पशु चिकित्सा से संजना, बी टेक से देवान्सु तथागत, उद्यान्न से पूजा कुमारी, बेस्ट पीएचडी थेसिस डॉ हेमंत कुमार सिंह, बेस्ट टीचर में डॉ रामदत्त को स्वर्णपदक मिलेगा.