सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में दीक्षांत समारोह के साथ पूर्वी भारत क्षेत्रीय किसान मेले के आयोजन की तैयारी भी हो रही है. 21 फरवरी को जहां दीक्षांत समारोह होगा, वहीं 24 फरवरी से तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय किसान मेले का बिहार में पहली बार आयोजन हो रहा है. इसमें पूर्वी भारत के राज्य बिहार, झारखंड, असम, बंगाल,
ओडिशा से तकरीबन 25 हजार किसान भाग लेने आयेंगे. भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह मुख्य अतिथि होंगे. प्रेस वार्ता के दौरान किसान मेले पर प्रकाश डालते हुए कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पहली बार बिहार में पूर्वी भारत का किसान मेला लग रहा है. मेले का मुख्य आकर्षण किसानों की समृद्धि एवं खाद्य सुरक्षा के लिए कृषि प्रौद्योगिकी की जानकारी होगी. नीरा उत्पादन तकनीक पर चर्चा एवं गोष्ठी, जैविक खेती विषय पर विशेष कार्यशाला, आदि का आयोजन किया जायेगा. प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने कहते हैं कि बिहार में बीएयू को यह अवसर मिला है.