17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ परीक्षा के दौरान उपद्रव, केंद्राधीक्षक को छत से फेंकने का प्रयास, प्राथमिकी

वीक्षक को जान से मारने की धमकी भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का बहुद्देशीय प्रशाल सोमवार को लॉ की पहली पाली की परीक्षा के दौरान रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. परीक्षा में नकल कर रहे दो छात्रों को वीक्षक ने रंगेहाथों पकड़ लिया. प्रोक्टर के निर्देश पर दोनों छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. तीसरे […]

वीक्षक को जान से मारने की धमकी

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का बहुद्देशीय प्रशाल सोमवार को लॉ की पहली पाली की परीक्षा के दौरान रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. परीक्षा में नकल कर रहे दो छात्रों को वीक्षक ने रंगेहाथों पकड़ लिया. प्रोक्टर के निर्देश पर दोनों छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. तीसरे छात्र को भी कदाचार के आरोप में पकड़ा गया था. छात्रों के लगातार निष्कासन से परीक्षा हॉल के कुछ छात्र उग्र हो गये. निष्कासन वापस लेने व कॉपी वापस करने की मांग को लेकर केंद्राधीक्षक को घेर लिया. उन्हें प्रथम मंजिला के सीढ़ी से खींचते हुए छत से बाहर फेंकने का प्रयास किया. केंद्राधीक्षक को तीन-चार थप्पड़ भी जड़ दिये.
उपद्रवी छात्रों ने वीक्षक को भी गोली मारने की धमकी दी. इस मामले में केंद्राधीक्षक द्वारा कुलपति को दिये लिखित आवेदन पर शाम को पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई और दोषी छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया. प्रोक्टर डॉ योगेंद्र ने बताया कि 100 अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए विवि थाने को आवेदन भेज दिया गया है.
प्रभात खबर ने छापी थी तसवीर, विवि प्रशासन ने लिया था संज्ञान, हुई कार्रवाई तो बौखलाये कुछ छात्र
परीक्षा में नकल करने के आरोप में प्रोक्टर के निर्देश पर छात्रों को किया गया निष्कासित
कंट्रोल रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर छिपे थे वीक्षक, छात्रों ने दरवाजा पीट-पीट कर कुंडी उखाड़ दी
परीक्षा हॉल आधा घंटे तक बना रह रणक्षेत्र, खिड़कियों के शीशे तोड़े, बेंच-डेस्क और पानी का जार ऊपरी तल से नीचे फेंका, प्रोक्टर से भी किया अभद्र व्यवहार
100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है : डॉ योगेंद्र
प्रोक्टर प्रो योगेंद्र ने बताया कि 100 अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. केंद्राधीक्षक ने अपने आवेदन में जान पर हमला करने का जिक्र किया है. केंद्राधीक्षक ने यह भी कहा है कि वे हमलावर छात्रों को पहचानते हैं. उनके नामों की सूची थाने को उपलब्ध करा दी जायेगी. उत्पात मचाने वाले छात्रों को बख्शा नहीं जायेगा. हर हाल में उन छात्रों पर कार्रवाई होकर रहेगी. इसी तरह होता रहा, तो विवि परीक्षा नहीं ले पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें