भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में दबंगों के उपद्रव के बाद देर शाम डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में आरोपितों की तलाश में गांव में छापेमारी की गयी थी. घटना के बाद देर से पहुंचे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर भारत भूषण ने छापेमारी के दौरान अपना आपा खो दिया और एक आरोपित की मां का बाल खींचते हुए बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. एसएसपी मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोदीपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर भारत भूषण को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. बता दें कि महिला के साथ अमानवीय
Advertisement
महिला की पिटाई करनेवाले इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में दबंगों के उपद्रव के बाद देर शाम डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में आरोपितों की तलाश में गांव में छापेमारी की गयी थी. घटना के बाद देर से पहुंचे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर भारत भूषण ने छापेमारी के दौरान अपना आपा खो दिया और एक आरोपित की मां […]
बरताव और उसकी बर्बरता से पिटाई को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि लोदीपुर थानाध्यक्ष भरत भूषण को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर लोदीपुर की कमान इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को सौंप दी गयी है. पूरे घटना की जांच व कार्रवाई के लिए डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया गया है. इसमें नये थानाध्यक्ष उनका साथ देंगे. जांच प्रभावित नहीं हो इसके लिए उन्होंने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया है. उन्होंने बताया कि बसंतपुर में गोलीबारी की घटना में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
ग्रामीणों ने लगाया था दबंगों से सांठगांठ का आरोप
रविवार को गोलीबारी की घटना के बाद पहुंचे डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर को ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के दबंगों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया था. वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के दौरान सूचना देने के बाद भी थानाध्यक्ष मौके पर नहीं पहुंचे थे. जोकि थानाध्यक्ष द्वारा दबंगों को शह दिये जाने की बात को स्पष्ट करता है.
खबर का असर
ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के साथ दबंगों के साठगांठ के भी लगाये थे आरोप
डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में किया गया एसआइटी का गठन
इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह बनाये गये लोदीपुर के नये थानाध्यक्ष
एक जगह हो, तो कहें दर्द यहां होता है कराह रही है पूरी चिकित्सा व्यवस्था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement