सृजन घोटाले के बाद दिये गये निर्देश का कुछ विभागों में नहीं हुआ अनुपालन
Advertisement
टाइमलाइन खत्म, नहीं भेजेंगे स्मार पत्र, होगी कार्रवाई
सृजन घोटाले के बाद दिये गये निर्देश का कुछ विभागों में नहीं हुआ अनुपालन भागलपुर : सृजन घोटाले के बाद जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे द्वारा दिये गये निर्देशों का कई विभागों ने अनुपालन नहीं किया. डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि टाइम लाइन खत्म हो चुका है. उनके द्वारा कोई […]
भागलपुर : सृजन घोटाले के बाद जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे द्वारा दिये गये निर्देशों का कई विभागों ने अनुपालन नहीं किया. डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि टाइम लाइन खत्म हो चुका है. उनके द्वारा कोई स्मार पत्र नहीं भेजा जायेगा. अब सीधे कार्रवाई शुरू होगी. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया था अनावश्यक बैंक खातों को बंद करवा दें. ऐसी राशि जो अनावश्यक पड़ी हुई है उन्हें ट्रेजरी में जमा करवाएं. बैंक खातों की जांच के भी उन्होंने निर्देश दिये थे. गड़बड़ी होने पर एफआइआर करने के लिए भी कहा था. कुछ विभागों ने इस निर्देश का अनुपालन अभी तक नहीं किया है.
आवंटन का पैसा सही समय में करें खर्च. डीएम ने कहा कि आवंटन का पैसा सभी विभाग सही समय में खर्च करें. मार्च में आवंटन राशि की निकासी पर रेगुलेशन आ जायेगा. अंतिम समय में बिल पारित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. चाहे विभागीय अधिकारी किसी से भी कितनी ही क्यों न पैरवी करा लें. अगर ट्रेजरी का कोई ऑब्जेक्शन है तो इसे तुरंत दूर कर पैसा निकलवा लें. बाद में ऐसा कतई संभव नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement