23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकानदार की हत्या में अमित व रोहित दोषी करार

भागलपुर : सुरखीकल के किराना दुकानदार संजीव साह की हत्या मामले में सोमवार को एडीजे पंचम की अदालत ने दो आरोपित क्रमश: अमित साह व रोहित कुमार को दोषी करार दिया. अब सजा पर फैसला अगली सुनवाई में कोर्ट करेगा. गौरतलब हो कि 17 फरवरी 2016 की रात 10 बजे बरारी थानाक्षेत्र के सुरखीकल निवासी […]

भागलपुर : सुरखीकल के किराना दुकानदार संजीव साह की हत्या मामले में सोमवार को एडीजे पंचम की अदालत ने दो आरोपित क्रमश: अमित साह व रोहित कुमार को दोषी करार दिया. अब सजा पर फैसला अगली सुनवाई में कोर्ट करेगा. गौरतलब हो कि 17 फरवरी 2016 की रात 10 बजे बरारी थानाक्षेत्र के सुरखीकल निवासी संजीव साह को उसके घर से बुला कर गोली मार हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों ने उसे गैस सिलेंडर में गैस भरवाने के नाम पर उसके घर का दरवाजा खुलवाया था.

घटना के बाद संजीव के भाई कैलाश साह ने पंकज साह, अजय साह और शिवेन्द्र साह के खिलाफ बरारी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में बरारी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाद में हुए पुलिस जांच में केस का पहलू ही बदल गया और पुलिसिया पड़ताल में पता चला कि संजीव की हत्या उसके भतीजे अमित साह व अमित के दोस्त रोहित ने की है. इसके बाद कोर्ट में सुनवाई के बाद तीनों अभियुक्तों को रिहा करते हुए अमित व रोहित को जेल भेज दिया.

जीशान को रिमांड लेने के लिए कोर्ट पहुंची पुलिस
23 जनवरी को तिलकामांझी थानाक्षेत्र के हटिया मार्ग पर महिंद्रा शोरुम के कर्मचारी पंकज शर्मा को गोली मारकर की गयी 10.53 लाख रुपये के लूट मामले में शामिल रहे जीशान को रिमांड पर लेने के लिए तिलकामांझी पुलिस सोमवार को सीजेएम कोर्ट पहुंच गयी. 23 जनवरी को महिंद्रा शोरूम के कर्मचारी को पांच हमलावरों ने गोली मार कर उसके पास रखा 10.53 लाख रुपये लूट लिया था. इस मामले में जीशान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जिसे जेल भेज दिया गया.
अब जीशान काे तिलकामांझी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है.
सोनू यादव ने जमानत याचिका दाखिल की. हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित डाट- बाट इलाके में रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद सोनू ने सोमवार को सीजेएम की अदालत में जमानत की अर्जी दी है. सोनू यादव के खिलाफ कोर्ट में तीन मामले दर्ज हैं. दाउदबाट में रंगदारी मांगे जाने के मामले में सोनू को जेल भेज दिया गया. अब सोनू यादव को जमानत मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें